गतिरोध : प्रचार-प्रसार का दिख रहा अभाव,
खास रेलगाड़ियों से नहीं चल रहे हैं यात्री
कई ट्रेनों में नहीं मिल रहे बर्थ, भेड़-बकरियों की तरह करते हैं यात्रा
4स्पेशल ट्रेन से आयुष
त्योहारी सीजन में इन दिनों पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत
सहरसा : मानसी रेलखंड की सभी महत्वपूर्ण ट्रेन फूल चल रही है. स्थिति ऐसी है कि दिल्ली, कोलकाता, पटना, दानापुर आदि जगहों से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं होती. लेकिन बुधवार को रेलवे की सुस्ती की वजह से सहरसा से हावड़ा गयी पूजा स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से खाली रही और नाम मात्र का रिजर्वेशन ट्रेन में हुआ. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को 03164
सहरसा -हावड़ा पूजा स्पेशल ट्रेन खाली ही सहरसा से हावड़ा को रवाना हुई. बताया जाता है कि रेलवे की सुस्त प्रचार नीति का खामियाजा सहरसा-हावड़ा स्पेशल ट्रेन को उठाना पड़ा. यात्रियों के अनुसार हर साल की यही स्थिति है, त्योहार से पूर्व स्पेशल ट्रेन की एनाउंसमेंट नहीं की जाती है और जब एकाएक त्योहार के दौरान भीड़ बढ़ जाती है तो स्पेशल ट्रेने चला दी जाती है और उचित प्रचार-प्रसार के अभाव में ये ट्रेन खाली ही दौड़ती है.
हाटे बाजारे में चल रही है भारी वेटिंग
इसे रेलवे की कार्यप्रणाली की अजीब इंतहा ही कहीं जायेगी कि एक ओर सहरसा से हावड़ा जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन खाली ही गंतव्य को रवाना हुई. वहीं दूसरी ओर 13164 सहरसा – सियालदह हाटे बाजारे एक्सप्रेस में त्योहारी सीजन के दौरान यात्रियों को टिकट तक नही नसीब हो पा रही है. बीते 25 सितंबर, 26 सितंबर, 27 सितंबर को कोलकाता जाने वाले यात्रियों को वेटिंग का डोज सहना पड़ा. वहीं 28 को आरएसी 26, 29 को आरएसी सात है. वहीं एक और दो अक्तूबर को भी क्रमशः उनतीस और छब्बीस वेटिंग है.
यात्री स्पेशल ट्रेनों के खाली होने का मुख्य कारण उचित प्रचार-प्रसार का अभाव और रेलवे का स्पेशल ट्रेनों के प्रति सौतेलापूर्ण रवैया भी मानते हैं. यात्री बताते हैं कि स्पेशल ट्रेनों का कोई माय-बाप नहीं होता. क्योंकि भारतीय रेल प्रणाली की वजह यह ट्रेन कब खुलेगी और कब पहुंचेगी इसका कोई भरोसा नहीं. बुधवार को 03164 सहरसा-हावड़ा पूजा स्पेशल नियत समय से एक घंटे पांच मिनट लेट दोपहर तीन बजकर पंद्रह मिनट पर सहरसा से खुली.
हावड़ा के लिए सहरसा से दो ट्रेनें
जान लें यदि आपको हावड़ा जाना है तो रेलवे द्वारा सहरसा से हावड़ा के लिए दो ट्रेनें चलायी गयी हैं. पहली ट्रेन 03008 सहरसा – हावड़ा पूजा स्पेशल जो 28 सितंबर, 30 सितंबर, 3 अक्तूबर, पांच अक्तूबर को सहरसा से हावड़ा को रवाना होगी. यह ट्रेन वाया मुंगेर हावड़ा जायेगी. वहीं दूसरी ट्रेन 03164 सहरसा – हावड़ा पूजा स्पेशल 29 सितंबर, एक अक्तूबर, चार अक्तूबर, छह अक्तूबर को हावड़ा जायेगी. यह ट्रेन वाया कटिहार हावड़ा जायेगी.
खाली जा रही स्पेशल ट्रेन, तो चलाने का क्या है मतलब
इक्कीस घंटे लेट पुरबिया पहुंची सहरसा
पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड की महत्वपूर्व ट्रेनें त्योहारी सीजन के दौरान विलंब की पराकाष्ठा पार कर रही है. बात करें 15280 आदर्श नगर-सहरसा पुरबिया एक्सप्रेस की तो बुधवार को यह ट्रेन लगभग इक्कीस घंटे पंद्रह मिनट लेट सहरसा पहुंची. वहीं 15530 आनंद विहार-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस भी नियत समय से घंटों विलंब शाम चार बज कर 55 मिनट पर मानसी पहुंची.
जिस वजह से 15529 सहरसा-आनंद विहार जन साधारण एक्सप्रेस के यात्री भी सहरसा-मानसी रेलखंड के विभिन्न स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में परेशान दिखे. 13206 दानापुर-सहरसा जनहित एक्सप्रेस एक घंटा चालीस मिनट लेट सहरसा जंक्शन पहुंची. 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस तीस मिनट लेट पटना से खुली और खबर लिखे जाने तक एक घंटा सत्रह मिनट लेट मानसी पहुंची.