सहरसा : लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकों का दौर चल रहा है. बुधवार की सुबह भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार कुशवाहा व पूर्व उद्योग मंत्री रेणु कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय नया बाजार मोहल्ले का भ्रमण किया. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के अलावा प्रत्याशी द्वारा घर-घर जाकर संपर्क भी किया. एनडीए प्रत्याशी विजय सिंह कुशवाहा ने लोगों कहा कि इस बार भाजपा की लहर पैदा हो गयी है. आम से खास व्यक्ति के जुबान पर नरेंद्र मोदी व चुनाव चिन्ह कमल छाप की चर्चा है.
उन्होंने मोदी को देश के अच्छे प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बताते कहा कि भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए आप लोगों के साथ की जरूरत है. पूर्व उद्योग मंत्री रेणु कुशवाहा ने कहा कि आप अन्य उम्मीदवारों को परख चुके हैं. यह भी देख चुके हैं कि उनलोगों ने किस कदर आपकी उम्मीदों को चूर किया है. इस बार उन्हें चुने, जो आपकी उम्मीदों पर खरा उतरे. जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधायक संजीव झा, नलिनी जायसवाल, विजय बसंत, कैलाश प्रसाद साह, नंदकिशोर सिंह उर्फ मामाजी, मुकेश राय, गुड्डु ठाकुर, कमलेश ठाकुर, कुश मोदी, मुन्ना सिंह, कुमोद सिंह आदि मौजूद थे.