सहरसा : अगर हौसला बुलंद हो तो लक्ष्य को प्राप्त करने में कोई परेशानी नहीं हो सकती है. यह कहावत सदर अस्पताल पर सटीक बैठ रही है. भले ही सदर अस्पताल में सुविधाओं की कमी है, आधारभूत ढांचा और उपकरण नहीं है. बावजूद 54 महिलाओं का सिजेरियन व मरीजों को सुविधा प्रदान कर पूरे राज्य में सदर अस्पताल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है.सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रवींद्र मोहन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह जिले के लिए गर्व की बात है.
गर्भवती जांच में अव्वल
सरकारी अस्पतालों में की जाने वाली गर्भवती जांच में सदर अस्पताल लक्ष्य का तीन सौ आठ प्रतिशत पूरा कर जहां पूरे जिले में अव्वल रहा. वही लक्ष्य का 59 प्रतिशत के साथ महिषी निचले पायदान पर रहा. मिली जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष में सदर अस्पताल में लक्ष्य 4867 के विरुद्ध 14 हजार 983, पंचगछिया में लक्ष्य 41 सौ 32 के विरुद्ध 4217, कहरा में 3878 के विरुद्ध 3899, नवहट्टा में 5270 के विरुद्ध 4155, बनमा इटहरी में 2966 के विरुद्ध 2828, सलखुआ में 4139 के विरुद्ध 3864, सोनवर्षा में 7290 के विरुद्ध 6747, सौर बाजार में 7085 के विरुद्ध 6227, पतरघट में 4328 के विरुद्ध 3691, महिषी में 8312 के विरुद्ध 4855, सिमरी बख्तियारपुर में 81 सौ के विरुद्ध 7679 महिलाओं के गर्भवती की जांच की गयी.
जेबीएसवाय में सोनवर्षा ने किया लक्ष्य पूरा
सरकार द्वारा अस्पतालों में दी जाने वाली जननी बाल सुरक्षा योजना के लाभ में सोनवर्षा जहां लक्ष्य का 117 प्रतिशत प्राप्त कर अव्वल रहा. वही लक्ष्य का 81 प्रतिशत प्राप्त कर महिषी निचले पायदान पर रहा.
जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में लक्ष्य 8130 के विरुद्ध 8146, पंचगछिया में 2668 के विरुद्ध 2223, कहरा में 2102 के विरुद्ध 1959, नवहट्टा में 2268 के विरुद्ध 1870, सलखुआ में 1494 के विरुद्ध 1224, सोनवर्षा में 5102 के विरुद्ध 5962, सौर बाजार में 4888 के विरुद्ध 4091, पतरघट में 3065 के विरुद्ध 1977, महिषी में 1710 के विरुद्ध 1391, सिमरी बख्तियारपुर में 6615 के विरुद्ध 5693 लाभुकों का वित्तीय वर्ष में जननी बाल सुरक्षा योजना की लाभ दी गयी.
टीकाकरण में भी अव्वल सदर अस्पताल
टीकाकरण में भी सदर अस्पताल पीएचसी को पीछे छोड़ पूरे वर्ष अव्वल रहा. पूरे वित्तीय वर्ष में सदर अस्पताल में 8551, पंचगछिया में 2825, कहरा में 2312, नवहट्टा में 3599, बनमा इटहरी में 1760, सलखुआ में 3965, सोनवर्षा में 5954, सौर बाजार में 5580, पतरघट में 3873, महिषी में 5275, सिमरी बख्तियारपुर में 7794 बच्चों को बीसीजी का टीका लगाया गया. वही हेपेटाइटिस टीका सदर अस्पताल में 8167, पंचगछिया में 1402, कहरा में 733, नवहट्टा में 1890, बनमा इटहरी में 60, सलखुआ में 1397, सोनवर्षा में 2260, सौर बाजार में 4460, पतरघट में 2767, महिषी में 1624, सिमरी बख्तियारपुर में 5722 लोगों को हेपेटाइटिस की टीका लगायी गयी.