22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ध्वज से पटा रहा शहर

धूमधाम से मनी रामनवमी सहरसा : जिले भर में श्रद्धा व भक्ति के साथ रामनवमी मनाया गया. लोगों में पर्व को लेकर उत्साह दिखा. अहले सुबह से ही सार्वजनिक मंदिरों की धुलाई करते देखे गये. लोग बांस की खरीदारी के लिए बाजार निकल पड़े. कई लोगों ने आसपास के बसबिट्टी से ही बांस काट उसे […]

धूमधाम से मनी रामनवमी

सहरसा : जिले भर में श्रद्धा व भक्ति के साथ रामनवमी मनाया गया. लोगों में पर्व को लेकर उत्साह दिखा. अहले सुबह से ही सार्वजनिक मंदिरों की धुलाई करते देखे गये. लोग बांस की खरीदारी के लिए बाजार निकल पड़े. कई लोगों ने आसपास के बसबिट्टी से ही बांस काट उसे ध्वज लगाने के लिए तैयार किया. पंडितों ने यजमानों को वेद मंत्रों से पूजा कराया और दस बजते-बजते मंदिर सहित घरों में महावीरी ध्वजा फहराने लगा. मंदिरों में पूजा करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का दिन भर तांता लगा रहा. हनुमान चालीसा सहित अन्य भक्ति गीतों से शहर का माहौल भक्तिमय बना रहा. महिलाएं बजरंग वली की मूर्ति पर पीपा सिंदूर लेपने में लगी रही.

पुष्प, धूप, दीप, दूब, अक्षत, पान, सुपारी, मोदक चढ़ा ईश्वर का आवाहन किया गया. श्रद्धालुओं ने हनुमान से मनोकामना की पूर्ति की कामना लिए पूजा -अर्चना की. चैत्र शुक्ल पक्ष नवमी को मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जन्म होने व वरदान होने के कारण पवनपुत्र के अराधना की धूम रही. चैत्र नवरात्र की नवमी तिथि व सिद्धिदात्री की पूजा होने के कारण भी इस दिन का विशेष आध्यात्मिक महत्व है. महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर, शंकर चौक स्थित मंदिर, बड़ी दुर्गा मंदिर, थाना चौक, थाना परिसर, सार्वजनिक दुर्गा स्थान, गांधी पथ, पूरब बाजार, कचहरी चौक, पंचवटी, न्यू कॉलोनी, नया बाजार, कृष्णा नगर सहित संपूर्ण शहर के विभिन्न मंदिरों में दिन भर पूजा-पाठ व भजन कीर्तन हुआ. रामनवमी के मौके पर कई पूजा समितियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें