सोनवर्षाराज : भाकपा जिला सचिव सह जिला पार्षद सदस्य ओमप्रकाश नारायण के साथ सहरसा स्थित पंचवटी चौक पर हुए जानलेवा हमला के खिलाफ अंचल भाकपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार की सुबह सोनवर्षा बाजार स्थित देहद चौक के करीब सड़क बाधित कर सोनवर्षा महेशखूंट एनएच 107 को जाम कर आवागमन बाधित कर दिया.
यातायात बाधित होने की सूचना पर स्थानीय थानाध्यक्ष मो ईजहार आलम द्वारा समझा बुझा कर यातायात बहाल करवाया जा सका. भाकपा के वरिष्ठ नेता खाड़ानंद ठाकुर के नेतृत्व में मुख्य सड़क को अवरुद्ध किये जाने के मौके पर कार्यकर्ताओं ने जम कर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की तथा आरोपितों को अविलंब गिरफ्तार करने व सख्त कार्रवाई की मांग की. मौके पर अंचल सचिव चंद्रकांत मुखिया, अजित कुमार सिंह, उपेंद्र यादव, अरविंद यादव, रमेश यादव, धीरेंद्र यादव, श्यामसुंदर राम, शिवन शर्मा, पुलकित शर्मा, हरिलाल शर्मा, ललटुन शर्मा, सुरेश मुखिया, समोली पासवान, दिनेश विश्वास, बबलू विश्वास, चतुरी राम सहित अन्य मौजूद थे.