सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के पंचवटी चौक निवासी ग्यारहवीं की एक छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अपहृता को बरामद करने व अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के लिए गुरुवार को दिन भर शहर के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. कांड के अनुसंधानकर्ता सअनि मुकेश कुमार सिंह ने सदल बल विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर कई लोगों से पूछताछ की. उन्होंने कहा कि संदेह के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही छात्रा को बरामद कर लिया जाएगा.
मालूम हो कि 28 अगस्त को कोचिंग पढ़ने जा रही छात्रा के अचानक गायब हो गयी थी. परिजनों ने सदर थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है. इधर पुलिस के सुस्त कार्रवाई के विरोध में बुधवार की देर शाम भाकपा नेता सह जिप सदस्य ओमप्रकाश नारायण के नेतृत्व में दर्जनों छात्रों ने छात्रा की सकुशल बरामदगी के लिए सुपर बाजार से मशाल जूलूस निकाला. भाकपा नेता सह जिप सदस्य ओमप्रकाश नारायण ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि पुलिस सीसीटीवी में नजर आ रहे युवकों को पकड़ने में नाकामयाब है.
यदि अविलंब छात्रा की बरामदगी नही हुई तो बाजार बंद कर उग्र आंदोलन किया जाएगा. मशाल जूलूस शहर के सुपर बाजार से निकल कर वीर कुंवर सिंह चौक, थाना चौक, डीबी रोड होते शंकर चौक पहुंची. जूलूस में शामिल छात्रों ने पुलिस प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.