19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवर्तित रूट से चलेगी हाटे बजारे

सहरसा : सहरसा सियालदह के बीच चलने वाली हाटेबजारे एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार को हाटेबजारे एक्सप्रेस सहरसा से खुलकर मानसी, खगड़िया, मोनगीर ब्रिज, भागलपुर, बरहरवा, अजिमगंज होकर सियालदह जायेगी. वहीं शुक्रवार को हाटेबजारे एक्सप्रेस सियालदह से अजिमगंज, बरहरवा, भागलपुर, मोनगीर ब्रिज, खगड़िया, मानसी के रास्ते सहरसा पहुंचेगी. […]

सहरसा : सहरसा सियालदह के बीच चलने वाली हाटेबजारे एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया गया है. जानकारी के अनुसार शनिवार को हाटेबजारे एक्सप्रेस सहरसा से खुलकर मानसी, खगड़िया, मोनगीर ब्रिज, भागलपुर, बरहरवा, अजिमगंज होकर सियालदह जायेगी. वहीं शुक्रवार को हाटेबजारे एक्सप्रेस सियालदह से अजिमगंज, बरहरवा, भागलपुर, मोनगीर ब्रिज, खगड़िया, मानसी के रास्ते सहरसा पहुंचेगी.

रेलखंड पर लगा कॉशन
सहरसा-पूर्णिया रेलखंड पर गुरुवार देर शाम एक बार फिर रेल परिचालन शुरू हो गया.जानकारी मुताबिक गुरुवार दोपहर एक बजे के करीब डीइएन थ्री संजय कुमार समस्तीपुर से जयनगर-कटिहार जानकी एक्सप्रेस से बनमनखी पहुंचे. वहां से ट्रॉली के माध्यम से डीइएन थ्री कटाव स्थल पर पहुंचे. जहां ट्रैक निरीक्षण के बाद शाम चार बजे इंजन चलाया गया. सबकुछ ठीक रहने के बाद शाम छह बजे ट्रैक परिचालन शुरू करने की हरी झंडी मिल गई. जिसके बाद 55583 पूर्णिया जंक्शन-सहरसा पैसेंजर ट्रेन चलाया गया.
जो रात ग्यारह बजकर चालीस मिनट पर सहरसा पहुंची. वहीं बनमनखी और सरसी के बीच 31/5 से 32/7 तक रेलवे द्वारा कॉशन लगा दिया गया है. इस कॉशन के तहत ट्रेन उक्त स्थल पर दस किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. इस मौके पर एइएन दिनेश कुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कुमार गौरव, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मुकुल उरांव सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें