सोनवर्षाराज : ग्रामीण डाक सेवकों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर बीते 16 अगस्त से आयोजित अनिश्चितकालीन हड़ताल शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रही. शुक्रवार को उपडाकघर मंगवार के सभी ग्रामीण डाक सेवकों ने मंगवार डाकघर में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया.
धरना में ब्रजकिशोर सिंह, शंभु कुमार राम, राजेश कुमार मिश्र, चंद्रकिशोर ठाकुर, उदय कुमार सिंह, प्रभात कुमार प्रभाकर, नलिन किशोर यादव, शिवेंद्र कुमार, राघवेश्वर भाट, राम कुमार यादव, प्रभाष चंद्र यादव, संजय गिरी, अजित कुमार सिंह, फुलेश्वर पासवान, श्यामसुंदर यादव, मदन कुमार सिंह, बिंदुभूषण सिंह, नवल कामती, मुकेश सिंह, ललन ठाकुर, उपेंद्र मंडल व राजेश शर्मा शामिल थे. सिमरी से प्रतिनिधि के अनुसार अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ के आह्वान पर प्रखंड के उपडाकघर सिमरी बख्तियारपुर के कर्मियों द्वारा जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रही.
डाकघर के प्रांगण में हड़ताल पर बैठे कर्मियों का कहना है कि जब तक हमलोग की तीन सूत्री मांगें सरकार नहीं मान लेती, तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल चलती रहेगी. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि हमलोग की तीन सूत्री मांगों में ग्रामीण डाक सेवक कमेटी की सिफारिशों को एआईजीडीएसयू के सुझावों के साथ जल्द लागू करना और माननीय कैट नई दिल्ली एवं मद्रास बैंच के आदेश के अनुसार पेंशन प्रदान की जाये. इस मौके पर सैयद समसुज्जोहा, मनोवर आलम, उमेश यादव, असमत अली, कमलेश्वरी ठाकुर, गुंजेश्वर सिंह, विकास कुमार, राहुल कुमार, अभिनाश कुमार, केशव कुमार, हीरालाल साह, आनंदी कामती, नंद कुमार यादव, घनश्याम साह आदि मौजूद थे.