कोसी. कोसी बराज से गुरुवार को अब तक का अधिकतम डिस्चार्ज
Advertisement
गांव में घुस रहा बाढ़ का पानी
कोसी. कोसी बराज से गुरुवार को अब तक का अधिकतम डिस्चार्ज नवहट्टा : कोसी के जलग्रहण क्षेत्र मे हो रही लगातार बारिश से डिस्चार्ज दो लाख 40 हजार 890 क्यूसेक तक पहुंच गया. जो कोसी बराज से अब तक का अधिकतम डिस्चार्ज मापा गया. कोसी नदी में बढ़ रही जल की मात्रा से तटबंध के […]
नवहट्टा : कोसी के जलग्रहण क्षेत्र मे हो रही लगातार बारिश से डिस्चार्ज दो लाख 40 हजार 890 क्यूसेक तक पहुंच गया. जो कोसी बराज से अब तक का अधिकतम डिस्चार्ज मापा गया. कोसी नदी में बढ़ रही जल की मात्रा से तटबंध के अंदर के गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है. बाढ़ के पानी ने तटबंध के अंदर के सात पंचायत के लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है. कोसी नदी में लगातार हो रही वृद्धि के बावजूद भी दोपहर एक बजे पूर्वी कोसी तटबंध के 78.60 किलोमीटर पर अभियंता नहीं दिखे.
स्पर पर अंचल निरीक्षक सुनील गावस्कर नदी के जल स्तर व बाढ़ की स्थिति के आकलन के लिए तटबंध के अंदर कूच करने की तैयारी में थे. मालूम हो कि विगत माह इसी स्पर पर नदी ने कोण बनाकर 45 मीटर की लंबाई में कटाव शुरू कर अभियंता को दिन रात फ्लड फाइटिंग कार्य करने को मजबूर कर दिया था. एक सप्ताह से भी अधिक फ्लड फाइटिंग कार्य किये जाने के
बाद स्थिति को सामान्य किया जा सका था. हालांकि नदी में वर्ष के अधिकतम डिस्चार्ज होने के बावजूद भी नदी पूर्वी कोसी तटबंध के 78.60 पर सामान्य दिख रही है. नदी का पानी धीरे-धीरे किये गये बोल्डर क्रेटिंग पर चढ़ रहा है. लेकिन जल संसाधन विभाग के द्वारा अति संवेदनशील स्पर को भगवान भरोसे छोड़ देना समझ से परे है. गांव में प्रवेश कर रहा है बाढ़ का पानी: कोसी नदी में कोसी बराज से हुई अत्यधिक डिस्चार्ज से पूर्वी व पश्चिमी कोसी तटबंध के बीच बसे सात पंचायत में दो दर्जन से अधिक गांव में नदी का पानी प्रवेश कर गया है. यदि नदी के जलस्तर में और वृद्धि होती है तो तटबंध के अंदर के गांव में बाढ़ की स्थिति विकराल हो जायेगी. पशुपालक को अपने पेट के साथ मवेशी के चारा की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए अंचलाधिकारी डॉ शफी अख्तर ने पूर्वी कोसी तटबंध के 78.60 स्पर पर निबंधित नाव का निरीक्षण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement