डेंगराही घाट पर पुल निर्माण की मांग
Advertisement
डेंगराही पुल के लिए निकलेगी संकल्प यात्रा
डेंगराही घाट पर पुल निर्माण की मांग सिमरी : सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर कई महीनों से शांत पड़ा डेंगराही मुद्दा एक बार फिर गरम हो गया है. कुछ दिन पूर्व डेंगराही अनशन के नेतृत्वकर्ता बाबु लाल शौर्य द्वारा कबिराधाप में महापंचायत कर ग्रामीणों को एकजुट किया गया. उसके बाद अब रविवार […]
सिमरी : सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर कई महीनों से शांत पड़ा डेंगराही मुद्दा एक बार फिर गरम हो गया है. कुछ दिन पूर्व डेंगराही अनशन के नेतृत्वकर्ता बाबु लाल शौर्य द्वारा कबिराधाप में महापंचायत कर ग्रामीणों को एकजुट किया गया. उसके बाद अब रविवार को खगड़िया जिला के सोनमनखी से सरबजीता और सरबजीता से चिड़ैया, रैठी, कबीरा, धाप, डेंगराही होते हुए पुल तक सड़क निर्माण और कमला व कोसी नदी पर पुल निर्माण कराने के लिए संकल्प यात्रा निकाली जा रही है. इसमें सैकड़ों की संख्या में कांवरिये के रूप में तटबंध के अंदर के ग्रामीण मुंगेर घाट से जल लेकर मटेश्वर बाबा के शिवलिंग पर जलार्पण करेंगे.
रविवार सुबह दस बजे उठायेंगे जल: बाबू लाल शौर्य ने बताया कि कुछ महीनों पूर्व डेंगराही घाट पर कोसी नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन किया गया था. राज्य सरकार के आदेश पर जिलाधिकारी ने अनशन स्थल पर आकर आश्वासन दिया था कि उक्त स्थल पर पुल निर्माण के लिए तत्काल प्रभाव से सर्वे एवं डीपीआर निर्माण कराया जायेगा और दस दिनों के अंदर विशेष टीम के द्वारा इसके निर्माण की दिशा में कार्य किया जायेगा. लेकिन अब तक न सर्वे हुआ और न ही डीपीआर बनाने की प्रक्रिया के संबंध में कोई ठोस पहल की गयी. इसलिए हम बाध्य होकर जन संघर्ष अभियान व युवा राष्ट्र शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में कोसी व बागमती के बीच फंसी आम जनता के आवागमन सुविधा बहाल कराने के सवाल पर रविवार सुबह दस बजे दिन में मुंगेर गंगा घाट से जल लेकर संकल्प यात्रा की शुरुआत करेंगे. यह यात्रा खगड़िया से सरबजीता तक एवं सरबजीता से चिड़ैया, बेलाही, रैठी, कबीरा, धाप, डेंगराही ग्राम, कोसी कॉलोनी होते हुए सोमवार सुबह दस बजे मटेश्वर मंदिर पहुंचेगी. इस दौरान पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष रितेश रंजन और भाजपा नेता परवीन आनंद, सुभाष चंद्र जोशी, कैलाश पासवान आदि भी यात्रा में शामिल हो बाबा मटेश्वर पर जलार्पण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement