जम्हरा भद्दी सड़क मार्ग पर जम्हरा चिनाही मोड़ के पास हुई घटना
Advertisement
एक की मौत, एक गंभीर दो बाइकों में हुई टक्कर
जम्हरा भद्दी सड़क मार्ग पर जम्हरा चिनाही मोड़ के पास हुई घटना जवान बेटे की मौत से परिजनों में मचा कोहराम पतरघट : ओपी क्षेत्र के जम्हरा भद्दी सड़क मार्ग पर गुरुवार को जम्हरा चिनाही मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक की दूसरी बाइक से आमने सामने हुई टक्कर में एक […]
जवान बेटे की मौत से परिजनों में मचा कोहराम
पतरघट : ओपी क्षेत्र के जम्हरा भद्दी सड़क मार्ग पर गुरुवार को जम्हरा चिनाही मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक की दूसरी बाइक से आमने सामने हुई टक्कर में एक बाइक सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गोलमा पूर्वी पंचायत के सखोरी बस्ती का निवासी 22 वर्षीय अनिल यादव बाइक पर सवार हो कर कहीं जा रहा था. चिनाही मोड़ के पास दूसरी बाइक से हुई भिड़ंत में धक्का लगने से अनिल यादव की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दूसरी बाइक पर सवार जम्हरा बस्ती निवासी अजीत पटेल गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर अवस्था में पीएचसी में भरती कराया गया. डॉ बी के प्रशांत द्वारा जख्मी अनिल यादव को मृत घोषित कर दिया गया. जबकि गंभीर रूप से जख्मी अजित पटेल का प्राथमिक उपचार कर चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया. जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की मां गायत्री देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. ज्ञात हो कि अनिल युवक की शादी पिछले साल ही मधेपुरा जिले के गढ़िया बस्ती में हुई थी. वह खेतीबाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. घटना की सूचना पाते ही ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक कांति प्रसाद यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त करते हुए कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement