साइकिल नहीं निकाल पाने वाली सड़क दिखने लगी चौड़ी
Advertisement
मंडी खाली होने के बाद दिखने लगा परिवर्तन
साइकिल नहीं निकाल पाने वाली सड़क दिखने लगी चौड़ी सहरसा : बंगाली बाजार स्थित सब्जी मंडी की सड़क जहां से एक साइकिल भी निकाल पाना लोगों के लिए मुसीबत हो जाता था. उसी सड़क का नजारा सोमवार को काफी बदला बदला सा लगा. सोमवार की अहले सुबह से ही सब्जी मंडी को जिला प्रशासन के […]
सहरसा : बंगाली बाजार स्थित सब्जी मंडी की सड़क जहां से एक साइकिल भी निकाल पाना लोगों के लिए मुसीबत हो जाता था. उसी सड़क का नजारा सोमवार को काफी बदला बदला सा लगा. सोमवार की अहले सुबह से ही सब्जी मंडी को जिला प्रशासन के पूर्व आदेश से खाली कराने की कवायद के बाद अन्य दिनों की तरह दिखाई देने वाले सब्जी मंडी का स्वरूप कुछ अलग ही नजर आया. अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के बाद जिस सब्जी मंडी होकर पैदल चलना भी मुश्किल था.
वहां की सड़क लगभग तीस से चालीस फीट तक चौड़ी व सुंदर दिखाई देने लगी है. बाजार से अतिक्रमण हटने के बाद चांदनी चौक से शंकर चौक मंदिर का मुख्य द्वार दिखाई देने लगा. सब्जी मंडी के खाली होने के बाद अब स्टेशन आने-जाने में भी लोगों को आसानी होगी. इस बार प्रशासन सुपर बाजार को बसाने की दिशा में ठोस निर्णय लेने जैसे मूड में नजर आ रहा है. इस काम में विशेष रूप से सदर एसडीओ की भूमिका को देखते हुए आम लोगों में भी सुपर बाजार को बसाने को लेकर आशा की किरण नजर आ रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement