फटा नोट नहीं लेने पर ईद के दिन मार दी थी गोली
सहरसा : सदर थाना क्षेत्र के अली नगर सहरसा बस्ती में दुकान करने वाले शिवनंदन साह को फटा नोट नहीं लेने पर गोली मारने के मुख्य आरोपित मो सिटी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि सूचना मिली कि आरोपित अपने घर परिजनों से मिलने आ रहा है. इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. मालूम हो कि ईद के दिन शिवनंदन साह अपने भाई चंदन की दुकान पर बैठा था कि इसी दौरान मो सिटी गुटखा लेने आया और बदले में फटा नोट दिया. जिसके बाद शिवनंदन द्वारा इनकार करने पर अपने अन्य सहयोगियों के साथ गोली मार दी.
उसे परिजनों ने आनन फानन में सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने रेफर कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने उसे एक निजी क्लिनिक में भरती कराया. कुछ घंटे के बाद वहां से पटना रेफर कर दिया गया. घटना के बाद जख्मी के भाई चंदन कुमार के आवेदन पर मो सिटी, मो मुख्तार सहित अज्ञात पर सदर थाना में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने मो मुख्तार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. वहीं मो सिटी फरार चल रहा था. जानकारी के अनुसार अभी भी जख्मी पटना में इलाजरत है. इस बाबत सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. अनुसंधान जारी है. अन्य आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी.