मौसम को देखते हुए अगलगी व अन्य प्राकृतिक आपदा से प्रभावित पीड़ित परिवारों को लाभ उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा
सहरसा : 16 वीं लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा लागू आचार संहिता का प्रभाव प्राकृतिक व गैर प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने में बाधा नहीं पहुंचायेगा. इस बाबत जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम शशिभूषण कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में आपदाओं से प्रभावित परिवारों को राहत पहुंचाने में आचार संहिता को इससे अलग रखने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि बदलते मौसम को देखते हुए अगलगी व अन्य प्राकृतिक व गैर प्राकृतिक आपदा से प्रभावित पीड़ित परिवारों को सरकार द्वारा प्रदत्त लाभ उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए आचार संहिता कोई भी बाधक नहीं बनेगा. उन्होंने कहा कि जिले सहित सभी प्रखंड के पदाधिकारियों को आपदा जैसी विभीषिका के दौरान हर संभव सहायता पीड़ित परिवारों को उपलब्ध करवाने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
इस बाबत आपदा विभाग के प्रधान सचिव ने सभी प्रमंडलीय आयुक्त सहित जिले के डीएम को पत्र भेज बदलते मौसम व बढ़ रही गरमी व राज्य में अगलगी की घटनाओं की सूचना पर हर संभव पीड़ित परिवारों को सहायता उपलब्ध करवाने का निर्देश जारी किया है. डीएम ने कहा कि उक्त निर्देश के बाद आपदा की स्थिति उत्पन्न होने पर तुरंत सरकारी स्तर पर अग्रेतर कार्रवाई कर पीड़ित परिवारों को सहायता पहुंचायी जायेगी.