बेंगहा स्थित धीरज चौधरी के घर से होता है अवैध शराब का कारोबार
सहरसा : सदर थाना पुलिस ने ऑनलाइन शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा में छापेमारी कर 17 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि सूचना मिली कि बेंगहा स्थित धीरज चौधरी के घर से अवैध शराब का कारोबार होता है. सूचना पर जब घर की तलाशी ली गयी तो मेड इन हरियाणा का आरएस ब्रांड का 750 एमएल का दस व 180 एमएल का सात बोतल शराब बरामद किया गया. वहीं एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि शराब का सेवन व खरीद बिक्री कानूनन अपराध है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.