13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी ने अनुसंधानकर्ता से पूछा स्पष्टीकरण

पूर्व की घटना में कार्रवाई नहीं होने पर पूछा है स्पष्टीकरण सहरसा : सदर थाना से पांच सौ गज की दूरी पर न्यू कॉलोनी में बीते 24 जून को दिनदहाड़े घर में घुस कर बेगूसराय निवासी महेंद्र सिंह की गोली मार हत्या को पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने गंभीरता से लिया है. पुलिस अधीक्षक ने […]

पूर्व की घटना में कार्रवाई नहीं होने पर पूछा है स्पष्टीकरण

सहरसा : सदर थाना से पांच सौ गज की दूरी पर न्यू कॉलोनी में बीते 24 जून को दिनदहाड़े घर में घुस कर बेगूसराय निवासी महेंद्र सिंह की गोली मार हत्या को पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार ने गंभीरता से लिया है.
पुलिस अधीक्षक ने सदर थाना में हत्या से पूर्व बीते 30 अप्रेल को दर्ज मामले में कार्रवाई नहीं पर कांड के अनुसंधानकर्ता अवध किशोर यादव व सदर थानाध्यक्ष भाई भरत से स्पष्टीकरण पूछा है. मालूम हो कि महेंद्र सिंह की बहू गुड्डी कुमारी ने धारा 341, 354 बी, 384, 448, 504, 427, 506, 34 भदवि के तहत मानू रजक, अनिल सिंह सहित अन्य पर कांड संख्या 397 दर्ज कराया था. वहीं दूसरे पक्ष के मानू रजक ने भी मृतक महेंद्र सिंह, पंकज सिंह, रंजू देवी, गुड्डी देवी, पद्म थापा पर कांड संख्या 398 दर्ज कराया था.
55 दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
हत्या के बाद से ही लोगों में चर्चा का विषय था कि यदि पुलिस पूर्व के मामले में कार्रवाई करती तो शायद महेंद्र सिंह की जान नहीं जाती. मालूम हो कि पूर्व के मामले को लेकर जिस दिन थाना में मामला दर्ज कराया गया और जिस दिन हत्या हुई. इस बीच पुलिस को 55 दिन का समय मिला. लेकिन पुलिस अनुसंधान के नाम पर कार्रवाई का आश्वासन देती रही. हालांकि सूत्रों के अनुसार वरीय अधिकारी के पर्यवेक्षण रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण आगे की कार्रवाई नहीं हो सकी. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि यदि इसी तरह पुलिसिया कार्रवाई हुई तो शहर कई हत्या का गवाह बन जायेगा. लोगों ने पुलिस अधीक्षक से दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है.
पूर्व की मामले में कार्रवाई नहीं होने से जहां हत्या की घटना को अंजाम दिया जा चुका है. वहीं हत्या मामले में भी पुलिस की कार्रवाई लचर प्रतीत हो रही है. घटना के बाद पुत्र के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उसके बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो पायी है. जबकि पुलिस को दिये आवेदन में कुल 11 लोगों को नामजद व तीन-चार लोगों अज्ञात को आरोपित बनाया गया है.
पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है. स्थानीय स्तर से जो भी कार्रवाई की गयी है. उससे वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है.
भाई भरत, सदर थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें