10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच घंटे से अधिक समय तक रहा जाम

कार्यपालक पदाधिकारी व वार्ड पार्षद के आश्वासन पर टूटा जाम सहरसा : शहर के चांदनी चौक से सिमरी बख्तियारपुर जाने वाली सड़क व शर्मा चौक से सर्वा ढाला जाने वाली सड़क को बुधवार को वाहन चालकों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से अहले सुबह सड़क पर टायर जला कर जाम कर दिया. जिससे चौक को […]

कार्यपालक पदाधिकारी व वार्ड पार्षद के आश्वासन पर टूटा जाम

सहरसा : शहर के चांदनी चौक से सिमरी बख्तियारपुर जाने वाली सड़क व शर्मा चौक से सर्वा ढाला जाने वाली सड़क को बुधवार को वाहन चालकों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से अहले सुबह सड़क पर टायर जला कर जाम कर दिया. जिससे चौक को जोड़ने वाली तीनों सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि जिधर से बारिश का पानी निकलता था. उस मुहाने को कुछ लोगों ने जाम कर दिया है. जिससे पानी सड़क पर लगी रहती है.
इतना ही नहीं हल्की सी बारिश में भी पानी लोगों के घर में घुस जाता है. वहीं सड़क के जर्जर रहने व सड़क पर पानी रहने के कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती है. जाम की सूचना मिलते ही सदर थाना के सअनि प्रकाश पासवान सदल बल जाम स्थल पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन जाम कर रहे लोग सदर एसडीओ को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. जिसके बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेश राम, सदर थानाध्यक्ष भाई भरत कुमार, वार्ड नंबर 25 के पूर्व पार्षद सह वर्तमान पार्षद प्रतिनिधि विमल किशोर कुमार उर्फ बम यादव जाम स्थल पहुंच लोगो को समझा बुझा कर शांत करा यातायात बहाल करवाया.
एसडीओ को कराया जायेगा अवगत
वाहन चालकों द्वारा गोशाला से सड़क खराब होने की बात पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि यह सड़क पीडब्लूडी के अंदर है. जिसके निर्माण के लिए सदर एसडीओ को अवगत कराया जायेगा. उनके द्वारा जो भी निर्देश दिया जायेगा, उसे जल्द पूरा किया जायेगा. चालकों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि जर्जर सड़क रहने के कारण जहां यात्रियों को परेशानी होती है. वहीं नयी वाहन भी एक दो महीने में पुरानी हो जाती है. जिससे वाहन मालिक व चालक को आर्थिक समस्या से जूझना पड़ता है. मालूम हो रेलवे कॉलोनी से प्रतिदिन सैकड़ों छोटी व बड़ी वाहन सोनवर्षा कचहरी, सिमरी बख्तियारपुर सहित अन्य जगहों के लिए रवाना होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें