सहरसा : भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता की अध्यक्षता में रविवार को पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. जिसमें विश्व योग दिवस पर नगर सहित जिले के सभी प्रखंडों में योग शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इसके लिए प्रांतीय प्रभारी मनीष कुमार चौहान ने रामसुंदर साहा को जिला कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया है.
जानकारी देते जिलाध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि विश्व योग दिवस के अवसर पर सभी प्रखंडों में छह बजे से आठ बजे तक योग शिविर का आयोजन होगा. जबकि मुख्य कार्यक्रम जिला परिषद परिसर में योग शिक्षक नारायण स्वामी व दीपक कुमार के देख रेख में किया जायेगा. योग शिविर में प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, त्रियक ताड़ासन, कटि चक्रासन, भ्रमरी, योगनिद्रा का अभ्यास कराया जायेगा. बैठक में सभी मंडलों व नगर में होने वाले कार्यक्रम को लेकर मंडल प्रभारी का मनोनयन कर दिया गया है.