उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत उदा गांव में मंगलवार की सुबह दानी यादव की 18 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी का शव उदाकिशुनगंज पुलिस ने बरामद किया. शव दानी यादव के घर के पीछे ही पाया गया है. पुलिस के अनुसार छोटी कुमारी की हत्या गला दबा कर की गयी है. इस प्रकार की घटना से गांव में कई प्रकार की चर्चा होने लगी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह उदाकिशुनगंज पुलिस को सूचना मिली कि उदाकिशुनगंज प्रखंड अंतर्गत उदा गांव में गांव के ही निवासी दानी यादव के घर के पीछे एक लड़की का लाश पड़ा है. सूचना के आलोक में उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष केबी सिंह पुलिस बल के साथ दानी यादव के घर पहुंचे. घर के पीछे जाने पर दानी यादव की 18 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी शव पाया गया. पुलिस द्वारा लाश की जांच पड़ताल की गयी. जांच के दौरान छोटी कुमारी के गले पर किसी रस्सी का निशान पाया गया. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि छोटी के शव को घर के पीछे से बरामद किया गया है. लाश के गले पर किसी रस्सी का निशान पाया गया. आशंका है कि छोटी को गला दबा कर या फांसी लगा कर मौत के घाट उतारा गया और शव फेंक दिया गया.