दिनारा (रोहतास) : जिले के सबसे बड़े प्रखंड में स्वच्छता अभियान की आंधी चल चुकी है. एक के बाद एक वार्ड, गांव और अब पंचायत ओडीएफ घोषित होने की होड़ में है. बुधवार को प्रखंड के करहंसी पंचायत के करहंसी गांव में पंचायत सम्मान समारोह में एसडीएम राजेश कुमार की उपस्थिति में रंगारंग कार्यक्रम के साथ करहंसी पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया. इस अवसर पर महती सभा को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि आज हमें खुशी है कि दिनारा को जिले का सबसे बड़ा प्रखंड होने के साथ स्वच्छता की ओर कदम बढ़ा चुका है, जिसमें महिलाओं की अहम भूमिका निभायी है.
ये धन्यवाद के पात्र हैं.एसडीएम ने मुखिया धनंजय कुमार सहित सभी वार्ड सदस्यों, प्रेरक एवं निगरानी टीम को सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्तिपत्र एवं मेडल प्रदान किया. एसडीएम हिदायत दी कि ओडीएफ घोषित होने बाद कुछ लोग खुले में शौच करते पकड़े गये, तो जेल भी जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि मेदनीपुर के बाद करहंसी पंचायत को ओडीएफ घोषित होना प्रसंशनीय है. पंचायत के नोडेल पदाधिकारी सह बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि इस सम्मान समारोह का हकदार यहां की जनता विशेषकर महिलाएं हैं,
जिनके उत्साह व सहयोग से हम इस मुकाम तक पहुंच सकें. उन्होंने स्थानीय मुखिया, प्रेरक, निगरानी समिति के सदस्यों को सहयोग के लिए सराहना की. इसके पूर्व सम्मान समारोह का उद्घाटन एसडीएम ने दीप प्रज्वलित कर किया. बाद में स्कूली बच्चियों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. सम्मान समारोह की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक ज्वाला सिंह ने तथा संचालन राम प्रवेश राय ने किया. मौके पर सीओ राजेश कुमार बीसीओ मजीद अंसारी, बीइओ रामजी राय, सीडीपीओ पुष्पा रानी, जीविका बीपीएम योगेश पांडेय, केआरपी विनोद सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष रंजय सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.