11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर लाभुक की होगी जांच

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने की अधिकारियों के साथ बैठक सासाराम सदर : जनवितरण प्रणाली के अनाजों को सही आकलन व पारदर्शिता के लिए संबंधित अधिकारी गांव-गांव जाकर लाभुकों से मिलेंगे. लाभुकों को राशन-केरोसिन व अनाज हर माह मिलता है या नहीं उनकी समीक्षा करेंगे. जहां कमी या लापरवाही मिलेगी उस क्षेत्र […]

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी ने की अधिकारियों के साथ बैठक
सासाराम सदर : जनवितरण प्रणाली के अनाजों को सही आकलन व पारदर्शिता के लिए संबंधित अधिकारी गांव-गांव जाकर लाभुकों से मिलेंगे. लाभुकों को राशन-केरोसिन व अनाज हर माह मिलता है या नहीं उनकी समीक्षा करेंगे. जहां कमी या लापरवाही मिलेगी उस क्षेत्र के डीलरों पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
उक्त बातें गुरुवार को शहर के अतिथि गृह में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन साहनी ने कहीं. उन्होंने कहा कि अब डीलरों की मनमानी नहीं चलेगी. पीडीएस के अनाजों की राज्य स्तर से जिला व प्रखंड स्तर तक के गोदोमों की ट्रांसपोर्टिंग की जांच भी करायी जायेगी. राशन-केरोसिन का सही आकलन कर पारदर्शीता के साथ डीलरों द्धारा वितरण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि फरवारी के बाद राशन-केराेसिन का वितरण नहीं हुआ, इसको गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच करायी जायेगी.
उन्होंने कहा कि 29 डीलरों ने फरवरी में राशन का वितरण नहीं किया है. जबकि, वितरण में शत प्रतिशत दर्शाया गया हैं. साथ ही डाटा इंट्री का भी काम बाधित हैं. जन संवाद कार्यक्रम के तहत मंत्री ने कहा कि खाद्य सुरक्षा से जुड़े लाभुकों का भी सही आकलन किया जायेगा. किसानों के खेती के लिए खाद्य पदार्थों की अधिक से अधिक मात्रा में उपलब्धता करायी जायेगी. इस योजना के तहत पहले से लाभ ले रहें फर्जी लाभान्वितों को चिह्नित किया जायेगा.
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने जिले में डीलरों के कारनामें के साथ-साथ जन वितरण प्रणाली के लाभुकों को भी गंभीरता से लिया हैं. उन्होंने कहा कि जन वितरण प्रणाली के फर्जी लाभुकों को चिह्नित किया जायेगा. नोटिस भेज कर राशन-केरोसिन से वंचित किया जायेगा. मंत्री ने कहा की अब तक 24 हजार फर्जी बीपीएल धारकों को चिह्नित किया गया हैं. 19 हजार फर्जी लाभुकों को नोटिस भेजा गया हैं. बाकी के बचे फर्जी बीपीएल धारकों को भी नोटिस भेजा जायेगा. सभी फर्जी बीपीएल को धारकों को राशन-केराेसिन से वंचित किया जायेगा.
विभागीय अधिकारियों के साथ मंत्री की बैठक
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की व खाद्य सुरक्षा योजना, जन वितरण प्रणाली के दुरुस्त करने के लिए कई निर्देश दिया. उन्होंने अधिकारी को इन योजनायों को प्रति पारदर्शिता के साथ तत्परता दिखाने के लिए दिशा-निर्देश दिया.
मंत्री ने धान खरीद, खाद्य आपूर्ती, राशन-केरासिन आदि की समीक्षा की और कार्यों में लापरवाही वाले अधिकारियों फटकार भी लगाये. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार जिला सहकारिता पदाधिकारी निकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें