दो वर्ष पहले लकवा का शिकार होने पर जमानत पर रिहा होकर रह रहा था घर पर
Advertisement
इनामी नक्सली सुरेश रजवार की मौत
दो वर्ष पहले लकवा का शिकार होने पर जमानत पर रिहा होकर रह रहा था घर पर तिलौथू : अमझोर थाना क्षेत्र के बरवाडी निवासी व पूर्व एरिया कमांडर व 25 हजार का इनामी नक्सली सुरेश रजवार की लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को मौत हो गयी. गांववालों ने बताया कि वह काफी दिनों से […]
तिलौथू : अमझोर थाना क्षेत्र के बरवाडी निवासी व पूर्व एरिया कमांडर व 25 हजार का इनामी नक्सली सुरेश रजवार की लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को मौत हो गयी. गांववालों ने बताया कि वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे.
गौरतलब है कि एक दशक पूर्व क्षेत्र में बड़ी बड़ी नक्सली वारदातों में उक्त व्यक्ति कमांड
र के रूप में शामिल रहता था, जिनमें 2008 में तिलौथू थाना व डाकबंगला उड़ाने, 2008 में ही राजद नेता चुरेशर निवासी इकबाल उर्फ मंगलू खां की हत्या करने, वर्ष 2007 में रोहतास थाने के रंजीत गंज में 11 सीमेंट लोड ट्रकों को जलाने, क्षेत्र के ईंट भट्टा मालिकों से लेवी वसूलने जैसी वारदातों को अंदाम दे कर काफी सुरखियों में रहा था.
वर्ष 2009 में तिलौथू थाने के प्रभारी योगेंद्र रविदास के नेतृत्व में वेश बदल कर इसे सैना गांव से गिरफ्तार किया था. पूछताछ के क्रम में सुरेश ने दर्जनों मामलों अपनी संलिप्तता स्वीकारी थी. साथ ही अपने नक्सली जीवन की शुरुआत के लिए एक मुखिया को जिम्मेवार ठहराया था. दो वर्ष पहले जेल में लकवा का शिकार होने के बाद वह जमानत पर घर में रह रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement