रोहतास : बिहार के रोहतास जिले में अपराधियों ने बेखौफ होकर पुलिस पर गोली बरसाने का काम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहतास के बघैला थाना के सुल्तानपुर होते हुए रामपुर जाने वाली सड़क पर पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ की सूचना मिली है. पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस को इस बात की खबर मिली थी कि कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक हैं. उसके बाद स्थानीय थाना प्रभारी द्वारा पूरे इलाके को घेर लिया गया. काली मंदिर के समीप पुलिस को देखने के बाद अपराधियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी.
पुलिस की ओर से जवाब देने के बाद अपराधी और भड़क गये और धीरे-धीरे भागने लगे. भागने के क्रम में अपराधियों का हथियार भी गिर गया. पुलिस ने घटनास्थल से भारी संख्या में कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद किया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधियों के धर-पकड़ के लिए प्रयास करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें-
PNB लूटकांड : छापेमारी के दौरान पटना पुलिस पर अपराधियों ने की फायरिंग, एक गिरफ्तार