Advertisement
चुनाव में जीत के लिए भगवान के दर पर पहुंचने लगे प्रत्याशी
बढ़ने लगी प्रत्याशियों के दिल की धड़कन सासाराम शहर : नगर पर्षद चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों के दिलों की धड़कने बढ़ने लगी है.इसको लेकर जो प्रत्याशी कभी भगवान के दर्शन करना भी जरूरी नहीं समझते थे. वैसे तमाम प्रत्याशी इन दिनों प्रतिदिन भगवान के चरणों में मत्था टेकते नजर आ […]
बढ़ने लगी प्रत्याशियों के दिल की धड़कन
सासाराम शहर : नगर पर्षद चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशियों के दिलों की धड़कने बढ़ने लगी है.इसको लेकर जो प्रत्याशी कभी भगवान के दर्शन करना भी जरूरी नहीं समझते थे. वैसे तमाम प्रत्याशी इन दिनों प्रतिदिन भगवान के चरणों में मत्था टेकते नजर आ रहे हैं. नगर पर्षद चुनाव की डुगडुगी बजने के साथ ही प्रत्याशियों के दिल की धड़कन अचानक बढ़ गयी हैं. चुनाव को लेकर दिल में फैली अशांति को दूर करने और भगवान के आशीर्वाद लेने के ख्याल से मंदिरों में प्रत्याशियों के प्रतिदिन आने का सिलसिला शुरू हो गया है.
इसकी जानकारी देते हुए कुराईच स्थित महावीर मंदिर के पुजारी ने बताया कि अब तो भगवान की स्थिति भी वोटरों के समान ही हो गयी है. जैसे चुनाव जीतने के बाद प्रत्याशी कभी भूल कर भी वोटरों की ओर रूख नहीं करते ठीक उसी प्रकार भगवान के दरबार में भी चुनाव जीत जाने के बाद प्रत्याशी कभी भूले से भी भगवान के मंदिरों की ओर रूख नहीं करते. दरअसल चुनावी मौसम होने के कारण आजकल यहां मंदिर में वैसे लोग भी प्रतिदिन आकर पूजा अर्चना करने लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement