Advertisement
मंडलकारा बैरक में दो कैदियों के बीच मारपीट
सासाराम नगर : मंडल कारा में सोमवार की सुबह दो कैदियों के बीच बैरक में जगह के लिए मारपीट हुई. इसमें एक कैदी चोटिल हो गया. उक्त कैदी को जेल प्रशासन सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंडल कारा के बैरक नंबर 31 में एक विचाराधीन कैदी […]
सासाराम नगर : मंडल कारा में सोमवार की सुबह दो कैदियों के बीच बैरक में जगह के लिए मारपीट हुई. इसमें एक कैदी चोटिल हो गया. उक्त कैदी को जेल प्रशासन सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया. जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंडल कारा के बैरक नंबर 31 में एक विचाराधीन कैदी से उक्त बैरक का इंचार्ज एक सजायाफ्ता कैदी द्वारा बेड के लिए एक हजार रुपये मांगा जा रहा था.
पैसा देने में असमर्थता जाहिर करने पर इंचार्ज द्वारा विचाराधीन कैदी की पिटाई की गयी. जिससे उसके सीने में गंभीर चोट लगी. जेल प्रशासन द्वारा चोटिल कैदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकार बताते हैं कि मंडल कारा में सजायाफ्ता कैदियों का आतंक है. बैरक में सोने की जगह के लिए नये कैदियों को मुंह मांगा पैसा देना होता है. नहीं देने वाले बंदियों को शौचालय व यूरिनल के समीप जगह दिया जाता है. नहीं देने पर कई बार सजायाफ्ता कैदी बंदियों की पिटाई भी करते हैं. जेल प्रशासन का संरक्षण इन्हें मिलता है. चूंकि जेल कर्मियों की कमी के कारण सजायाफ्ता बंदियों से विभागीय काम कराया जाता है और जेल के अंदर यही लोग शांति व्यवस्था को नियंत्रण में रखते हैं. जेल अधीक्षक संजीव कुमार ने मारपीट की घटना से इनकार करते हुए कहा कि एक कैदी को पहले ही चोट लगी थी. जिसको सदर अस्पताल में इलाज करा वापस मंडल कारा लाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement