Advertisement
निगरानी ने मुख्य पार्षद सहित तीन को दबोचा
सासाराम नगर पर्षद में तीन करोड़ के घोटाले में कार्रवाई आरोपितों में भोजपुर के भूमि सुधार उपसमाहर्ता का भी नाम सासाराम : सासाराम नगर पर्षद के बहुचर्चित तीन करोड़ के एलइडी लाइट घोटाले में सोमवार की सुबह पटना से आयी निगरानी की टीम ने शहर के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर नगर पर्षद की मुख्य […]
सासाराम नगर पर्षद में तीन करोड़ के घोटाले में कार्रवाई
आरोपितों में भोजपुर के भूमि सुधार उपसमाहर्ता का भी नाम
सासाराम : सासाराम नगर पर्षद के बहुचर्चित तीन करोड़ के एलइडी लाइट घोटाले में सोमवार की सुबह पटना से आयी निगरानी की टीम ने शहर के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर नगर पर्षद की मुख्य पार्षद नाजिया बेगम के साथ दो अन्य पार्षदों रीता सिन्हा (वार्ड पांच) व विनोद प्रसाद (वार्ड 37) को गिरफ्तार किया.
घोटाले के वक्त दोनों सशक्त स्थायी समिति के सदस्य थे. इस मामले में नामजद आरोपितों में उपमुख्य पार्षद चंद्रशेखर सिंह, सशक्त स्थायी समिति की सदस्य शशि पांडेय व मीरा कौर पुलिस को चकमा देकर भाग गये.निगरानी थाना पटना में दर्ज प्राथमिकी में पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन प्रकाश व पूर्व विद्युत कार्यपालक अभियंता (शहरी) अविनाश कुमार सहित कुल आठ लोग नामजद हैं.
फिलहाल राजीव रंजन प्रकाश भोजपुर (आरा) में भूमि सुधार उपसमाहर्ता के पद पर कार्यरत हैं. निगरानी डीएसपी के नेतृत्व में आयी टीम ने सोमवार की सुबह करीब पांच बजे मुख्य पार्षद नाजिया बेगम को जक्की शहीद मुहल्ला स्थित आवास, रीता सिन्हा को गौरक्षणी मुहल्ले व विनोद प्रसाद को शोभागंज स्थित आवास से गिरफ्तार किया. अपनी सफाई में नाजिया बेगम ने कहा कि वह विरोधियों की साजिश का शिकार हुई हैं व उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है.
इन धाराओं के तहत की गयी कार्रवाई
निगरानी डीएसपी नंदकिशोर राम ने बताया कि सभी आरोपितों पर 24 फरवरी, 2014 से सितंबर, 2016 के बीच लैपटॉप, हाइमास्ट लाइट, डेकोरेटिव पोल स्ट्रीट लाइट, एलइडी लाइट व रेडीमेड यूरिनल की खरीद में 3,14,05,419 रुपये डकारने का आरोप है. गिरफ्तार सभी आरोपितों को पटना में निगरानी के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement