Advertisement
मांगलिक कार्य शुरू, ढाई महीने तक बजेगी शहनाई
सासाराम . शुक्रवार को खरमास की समाप्ति के बाद वैवाहिक व मांगलिक कार्य शुरू हो गये. शुभ-लग्न इस बार लगभग ढाई महीने तक लगातार है. तीन जुलाई तक शहनाई की आवाज सुनाई देती रहेगी. बाजार में शादी-विवाह के लिए खरीदारी भी शुरू हो गयी है. सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि शादियों का सीजन शुरू […]
सासाराम . शुक्रवार को खरमास की समाप्ति के बाद वैवाहिक व मांगलिक कार्य शुरू हो गये. शुभ-लग्न इस बार लगभग ढाई महीने तक लगातार है. तीन जुलाई तक शहनाई की आवाज सुनाई देती रहेगी. बाजार में शादी-विवाह के लिए खरीदारी भी शुरू हो गयी है. सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि शादियों का सीजन शुरू होने से कारोबार में वृद्धि की उम्मीद है.
स्टील व पीतल के बरतनों की मांग बढ़ जाती है. शहर के विभिन्न बाजारों में बरतनों की दुकानों में भी अच्छी-खासी रौनक दिखने लगी है. बरतन व्यापारी हरिओम कसेरा व अनिल कुमार का कहना है कि शादी-विवाह के सीजन में बरतन कारोबार इस बार अधिक होने की संभावना है. गहनों व साड़ियों की डिमांड काफी बढ़ गई है. ज्योतिषाचार्य सुदर्शन पांडेय ने बताया कि इस साल मांगलिक योग बेहतर है. 14 अप्रैल से तीन जुलाई तक मांगलिक योग का मुहूर्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement