19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गौरक्षणी मुहल्ले की गलियों में बह रहा नाली का गंदा पानी

सासाराम ऑफिस : शहर के गौरक्षणी मुहल्ले के कई हिस्सों में नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. जिस कारण अाये दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुहल्लेवालों का मानना है कि आते-जाते समय नाली का पानी इतना महकता है कि नाक पर रूमाल लेकर चलना पड़ता है. महक बरदाश्त […]

सासाराम ऑफिस : शहर के गौरक्षणी मुहल्ले के कई हिस्सों में नाली का पानी सड़क पर बह रहा है. जिस कारण अाये दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुहल्लेवालों का मानना है कि आते-जाते समय नाली का पानी इतना महकता है कि नाक पर रूमाल लेकर चलना पड़ता है. महक बरदाश्त से बाहर है. चप्पल व जूता पहन कर गली में चलना मुश्किल हो गया है.
यही नहीं 15 दिनों से इस तरह की स्थिति है. जिससे बीमारी फैलने की आशंका बढ़ गयी है. रमेश कुमार बताते हैं कि इसके लिए कई बार नगर पर्षद से गुहार लगायी गयी कि नाली की साफ सफाई कर दी जाये फिर भी अभी तक कोई अधिकारी का ध्यान नहीं गया है. बार-बार कहने के बावजूद समय पर कार्य करने की आदत नगर पर्षद को नहीं है. जब बीमारी फैलती है, तो इस ओर ध्यान जाता है. गोपालगंज स्थित मां काली मंदिर से गुजरने वाली गली पर सालों भर नाली का पानी बहता रहता है.
सड़क की मरम्मत तो करा दी जाती है, लेकिन नाली की मरम्मत नहीं करायी जाती. समय-समय पर लोग अपने स्तर से साफ साफाई कराते हैं. मुहल्ले के अमित श्रीवास्तव का कहना है कि कई बार नगर पर्षद को सूचना देने के बावजूद पानी के बहाव को रोकने का प्रयास नहीं किया जाता. वहीं, पंजाबी मुहल्ले के स्टेशन रोड जाने वाली गली से भी पानी बहता रहा है. नाली के गंदे पानी की महक से जन जीवन प्रभावित होता है. मनोज कुमार ने बताया कि सालों भर नाली के सफाई का कार्य नहीं कराया जाता, जिससे लोग आये दिन रोग से ग्रसित रहते हैं. यह गली स्टेशन पहुंचती है.
इस कारण दूर-दूर से लोग यात्रा कर जब घर की ओर जाते हैं, तो अचानक पानी के बहाव से आश्चर्य व्यक्त करते हैं. सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि आखिर पानी कहां से आया. जब बिजली कटी रहती है. उस वक्त चारों तरफ अंधेरा छा जाने से लोगों को उसी गंदे पानी से गुजरना पड़ता है. ऐसी स्थिति गौरक्षणी के कई गलियों में है. लोग वर्ष भर गंदे पानी से बेचैन हो जाते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें