डेहरी : स्वतंत्र फिजियोथेरेपी काउंसिल के सत्याग्रह को सफल बनाने को लेकर रविवार को स्थानीय गांधी नगर गली नंबर तीन स्थित राम देव चौधरी के आवास पर दी इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपी के चिकित्सकों की बैठक डॉ सावन कुमार निषाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आगामी 29 मार्च को वाराणसी अस्सी घाट में होने वाले फिजियोथेरेपिस्टों के सत्याग्रह में हिस्सा लेने पर चर्चा की गयी. सावन कुमार निषाद ने बताया कि फिजियोथेरेपी चिकित्सा सबसे अहम है.
इसके विकास और विस्तार के लिए कौंसिल का गठन होना अति आवश्यक है. उन्होंने बताया कि वाराणसी सत्याग्रह का नेतृत्व डॉक्टर उमाशंकर मोहंती करेंगे. मौके पर पटना फिजियो क्लब के डॉक्टर संदीप कुमार, डॉ ओम पाठक, नारायण मेडिकल कॉलेज के डॉ वरुण पांडेय, चंदन कुमार, डॉ जवाहर समेत अन्य उपस्थित रहे.