काराकाट : थाना क्षेत्र के गंहरियां गांव में जबरन हरा पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया है. गंहरियां गांव निवासी विजय कुमार सिंह के खंडहर में लगा कीमती हरा पेड़ के काटने पर गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया जाता है कि गंहरियां निवासी विजय कुमार सिंह की जमीन पर जबरन गांव के ही विश्राम सिंह द्वारा घर बनाया जा रहा है, जबकि जमीन खाता – 133 प्लॉट 1055 पर विभागीय कार्रवाई करते हुए धारा 144, 133 एवं 107 लगी है
तथा वाद निबटारा के तहत भूमि सुधार उपसमाहर्ता बिक्रमगंज के वाद संख्या -153/13-14 में 1055 के किसी भी अंश पर संरचना या निर्माण कानून अवैध किया गया है. विश्राम सिंह द्वारा विभागीय आदेश की अवमानना करते हुए जबरन कार्य करने की लिखित शिकायत थानाप्रभारी राजेंद्र कुमार से की गयी,पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी, न ही घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. अंचल पदाधिकारी अनुज कुमार को भी लिखित शिकायत देने के बावजूद अवैध निर्माण रुकवाने में असमर्थ बताया जाता है. जब थानाप्रभारी राजेंद्र कुमार से जानकारी ली गयी, तो बताया कि अंचल पदाधिकारी जब तक लिखित निर्देश नहीं देंगे, तब तक स्थल पर नहीं जायेंगे. वहीं विभागीय लापरवाही से दोनों पक्षों में टकराव व तनाव की स्थिति बनी हुई है.