प्रवेशद्वार पर सभी परीक्षार्थियों की होगी वीडियोग्राफी
Advertisement
गेट पर होगी चेहरे की पहचान इम्तिहान. आठ केंद्रों पर शामिल होंगे के 5700 परीक्षार्थी
प्रवेशद्वार पर सभी परीक्षार्थियों की होगी वीडियोग्राफी सासाराम शहर : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा रविवार को शहर के आठ केंद्रों पर होगी. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के समय परीक्षार्थियों के चेहरों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. परीक्षा केंद्रों से पांच […]
सासाराम शहर : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा रविवार को शहर के आठ केंद्रों पर होगी. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के समय परीक्षार्थियों के चेहरों की वीडियोग्राफी करायी जायेगी. परीक्षा केंद्रों से पांच सौ गज की परिधि में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. शहर में आठ केंद्रों पर होनेवाली परीक्षा में 5700 परीक्षार्थी शामिल होंगे. सबसे अधिक परीक्षार्थी एसपी जैन कॉलेज व शेरशाह कॉलेज केंद्र पर शामिल होंगे.
प्रभारी डीएम सह डीडीसी हाशिम खां ने बताया कि केंद्रों पर केंद्राधीक्षक व दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र पुलिस बल तैनात रहेंगे. गेट पर ही एक-एक ही पहचान की जायेगी. वीक्षक या दंडाधिकारी एक-एक चेहरे का मिलान करेंगे. आयोग के निर्देशानुसार दृष्टिबाधित व दिव्यांग परीक्षार्थियों को न्यूनतम 15 मिनट व अधिकतम 30 मिनट का समय देय होगा. परीक्षा दोपहर 12 बजे से दो बजे तक होगी.
यहां बनाये गये केंद्र : परीक्षा के लिए शहर में रोहतास महिला कॉलेज, रमा जैन बालिका उच्च विद्यालय, शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय, शेरशाह कॉलेज, श्रीशंकर कॉलेज, उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामेश्वरगंज, एसपी जैन कॉलेज व श्रीशंकर इंटर स्तरीय, विद्यालय को केंद्र बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement