सासाराम शहर : जिले में शिक्षक नियोजन में अनिमियता बरतने के आरोप में डीइओ आॅफिस के पूर्व लिपिक राधेश्याम सिंह पर मुकदमा चलाने की कवायद तेज हो गयी है. पटना परिक्षेत्र के आरडीडीइ ने निगरानी एसपी को मुकदमा चलाने का अनुमति पत्र सौंप दिया है. आरोपित पूर्व लिपिक पर अभियोजन चलाने की अनुमति दिये जाने की सूचना पर शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.
विभागीय सूत्रों के अनुसार वर्ष 2002 से 2012 तक जिले में हुए शिक्षक नियोजन से संबंधित फोल्डर गायब होने के मामले में बीते वर्ष अगस्त में निगरानी ने लिपिक के विरुद्ध धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी. निगरानी विभाग ने नामजद कर्मी पर मुकदमा चलाने को ले विभागीय अधिकारी से अनुमति मांगी थी. जिस पर आरडीडीइ ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है. पूर्व लिपिक राधेश्याम फिलहाल कैमूर डीइओ कार्यालय में पदस्थापित हैं.