17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एप सिखायेगा बेहतर फोटोग्राफी के गुर

स्मार्टफोन के जरिये बन सकते हैं स्मार्ट फोटोग्राफर सासाराम शहर : युवा वर्ग के लिए स्मार्टफोन अब खासा जरूरत बन चुका है. इसी के साथ फोटोग्राफी व सेल्फी का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में युवाओं के इस शौक को विभिन्न प्रकार के एप और भी सुविधाजनक बना रहा है. एंड्रॉयड फोन रखनेवाले […]

स्मार्टफोन के जरिये बन सकते हैं स्मार्ट फोटोग्राफर
सासाराम शहर : युवा वर्ग के लिए स्मार्टफोन अब खासा जरूरत बन चुका है. इसी के साथ फोटोग्राफी व सेल्फी का क्रेज भी बढ़ता जा रहा है. ऐसे में युवाओं के इस शौक को विभिन्न प्रकार के एप और भी सुविधाजनक बना रहा है. एंड्रॉयड फोन रखनेवाले लोगों के लिए गूगल प्ले स्टोर में कई ऐसे एप उपलब्ध हैं, जो बेहतर फोटोग्राफी का अनुभव दे सकते हैं. मुफ्त में उपलब्ध इन एप में एडिटिंग से लेकर फोटो क्वालिटी को बेहतर बनाने के कई विकल्प हैं. इससे घर बैठे फोटो को आकर्षक व सुंदर फ्रेम के साथ कई अलग-अलग पोज में फोटोग्राफी की जा सकती है.
गूगल कैमरा : यदि गूगल का नेक्सस स्मार्टफोन नहीं है, तो गूगल कैमरा एप इंस्टाॅल करना अच्छा विकल्प है. हालांकि, यह एंड्रॉयड फोन में पहले से इंस्टाॅल कैमरा एप की तरह ही है. लेकिन, इसमें कई खूबियां भी हैं. इसकी मदद से 360-डिग्री फोटोग्राफी की जा सकती है. इसमें लेंस ब्लर जैसी सुविधा भी है जो आॅब्जेक्ट को फोकस और डीफोकस करने की भी सुविधा देता है.
कैमरा एमएक्स : इस कैमरे में कम एडिटिंग एप में भी स्पेशल इफेक्ट की कई सारी सुविधाएं मौजूद हैं. टैप टू फोकस, जूम, टाइमर जैसी बेसिक सुविधाओं के साथ ही इसमें एक एफएक्स मेनू है, जिसमें कई फिल्टर, फ्रेम और फोटो इफेक्ट हैं.
कैमरा अल्टीमेट : यह कैमरा एप कई मायने में खास है. इसमें कई सारे शॉट मोड मौजूद हैं. इसके जरिए जल्द और कम एडिटिंग के साथ बेहतर फोटोग्राफी की जा सकती है. इस एप में सेल्फी पसंद करने वालों के लिए खास सेल्फी मोड भी है.
मैनुअल कैमरा : यह कैमरा एप उन स्मार्टफोन यूजर के लिए लाभकारी है जो फोटोग्राफी की बेसिक जानकारी के साथ ही कैमरे की आधारभूत जानकारी भी रखते हैं. इस एप के जरिये कैमरे की सेटिंग को मैनुअली सेट किया जा सकता है. यह एप फोटोग्राफर को शटर स्पीड, फोकस आदि समेत कई फीचर पर सीधा नियंत्रण भी देता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें