13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

36 किमी में शामिल हुए 56 हजार लोग

पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में दिखा अधिक उत्साह बिक्रमगंज : नशामुक्ति के पक्ष में राज्य स्तरीय मानव शृंखला में आम से लेकर खास तक सभी लोगों की भागीदारी रही. पूरे अनुमंडल क्षेत्र में 36 किलोमीटर में करीब 56 हजार लोग इस में शामिल हुए. मानव शृंखला पूरी तरह से स्कूली बच्चों पर ही निर्भर रहा. […]

पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में दिखा अधिक उत्साह

बिक्रमगंज : नशामुक्ति के पक्ष में राज्य स्तरीय मानव शृंखला में आम से लेकर खास तक सभी लोगों की भागीदारी रही. पूरे अनुमंडल क्षेत्र में 36 किलोमीटर में करीब 56 हजार लोग इस में शामिल हुए. मानव शृंखला पूरी तरह से स्कूली बच्चों पर ही निर्भर रहा. हालांकि, पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं में अधिक उत्साह देखने को मिला. एसडीओ राजेश कुमार, डीएसपी नीरज कुमार व अन्य अधिकारी मानव शृंखला को सफल बनाने में सक्रिय दिखे. काराकाट विधायक संजय कुमार सिंह, पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष गुप्तेश्वर मिश्र तेंदुनी चौक के पास अपने समर्थकों के साथ थे.
वहीं, एएस कॉलेज के प्राचार्य सासाराम रोड में वीर कुंवर सिंह कॉलेज के प्राचार्य डिहरी रोड में अपने महाविद्यालय के छात्र-छात्रा, शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ थे. तमना इंडेन परिवार द्वारा बिस्कूट व अल्पाहार का वितरण किया गया.
दावथ > > प्रखंड में 11 किलोमीटर मानव शृंखला को 18 सेक्टर में बांटा गया था. डीपीआरओ सुजय कुमार सहित बीडीओ रितेश कुमार, सीओ आशिष कुमार, बीडब्ल्यूओ प्रमोद कुमार, सीडीपीओ रूबी कुमारी, अरविंद शर्मा, अतहर हुसैन, अनिल राय सहित कई वरीय अधिकारियों के साथ थानाध्यक्ष अशोक कुमार पुलिस बल के साथ तत्पर दिखे.
संझौली >> शृंखला में स्कूली बच्चे, आशा, टोला सेवक, विकाश मित्र, सेविका, सहायिका, शिक्षक सासाराम-आरा मुख्य पथ पर शामिल थे.
दिनारा >> चितांव से लेकर नटवार तक 18 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला का निर्माण किया गया. उपस्थिति अधिक होने के चलते दिनारा बाजार सहित कई स्थानों पर दोहरा कतार दिखाई दिया. निजी विद्यालय के छात्र भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिये.
काराकाट >> काराकाट में 15 किलोमीटर की लंबी मानव शृंखला बनी. काराकाट व नासरीगंज प्रखंड के जीरो प्वाइंट जोरावरपुर पुल रहा जो बिक्रमगंज व काराकाट का जीरो प्वाइंट स्लेमपुर पुल था जो कि अमौना पंचायत से शुरू हुआ व मुंजी पंचायत के पास समाप्त हुआ. मॉनीटरिंग में एलआरडीसी शशी शेखर, बीडीओ अजय शंकर मिश्र, सीओ अनुज कुमार आदि जुटे थे.
सूर्यपुरा >> प्रखंड क्षेत्र के बिक्रमगंज मलियाबाग मुख्यालय पथ पर कल्याणी पेट्रोल पंप के पास से सीमावर्ती बसगीतिया मोड़ तक लाइन में लगे हुए थे.
नासरीगंज > > पडुरी गांव से इटिम्हा गांव तक मानव शृंखला बनायी गयी, जिसकी दूरी लगभग 14 किलोमीटर थी. प्रखंड के लगभग 35 हजार लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें