एबीआर फाउंडेशन ने बैजला गांव को खुले में शौचमुक्त बनाने की पहल की
सासाराम शहर : बीआर फाउंडेशन प्रबंधन, शिक्षक व छात्रों की टीम ने सदर प्रखंड के बैजला में रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया. छात्राओं ने घर-घर जाकर महिलाओं को खुले में शौच न करने की सलाह दी. छात्राओं ने बताया कि खुले में शौच करने से वातावरण प्रदूषित होता है. इससे कई तरह की बीमारियां होने का खतरा बना रहता है.
छात्रों ने गांव की गलियों में घूम-घूम कर जिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के अभियान को सफल बनाने में ग्रामीणों से सहभागिता प्रदान करने की अपील की. बताया कि स्वच्छ घर से हीं स्वच्छ समाज का निर्माण होता है. छात्रों व शिक्षकों ने बैजला गांव के लोगों से कहा कि हम आपके गांव को खुले में शौच मुक्त गांव बनाना चाहते है. आप हमें सहयोग करें. रैली में छात्र राहुल, तरण, अमन चौहान, सुधीर, अनुज, नैन्सी, गोल्डी व शिक्षिका अभिलाषा, रीमझिम, शिल्पा आदि शामिल थी.