13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मॉर्निंगवाॅक के लिए जगह नहीं

अनदेखी. जीटी रोड व प्लेटफॉर्म पर जान जोखिम में डाल टहलते हैं लोग रौजा पार्क में गंदगी व सड़ांध के कारण नहीं जाना चाहता है कोई सासाराम नगर : लगभग तीन लाख की आबादी वाले शहर में मॉर्निंगवाॅक करनेवालों के लिए कोई इंतजाम नहीं है. शहर में न्यू फलजगंज स्टेडियम व नेहरू पार्क में ही […]

अनदेखी. जीटी रोड व प्लेटफॉर्म पर जान जोखिम में डाल टहलते हैं लोग

रौजा पार्क में गंदगी व सड़ांध के कारण नहीं जाना चाहता है कोई
सासाराम नगर : लगभग तीन लाख की आबादी वाले शहर में मॉर्निंगवाॅक करनेवालों के लिए कोई इंतजाम नहीं है. शहर में न्यू फलजगंज स्टेडियम व नेहरू पार्क में ही टहलनेवालों की भीड़ दिखती है़ हालांकि, शहर के अधिकतर लोग जान जोखिम में डाल पुराने जीटी रोड पर ही सुबह में टहलते हैं. हां, टहलने के लिए शेरशाह रौजा का पार्क भी सुरक्षा की दृष्टि से महफूज जगह है, पर वहां स्थित तालाब का पानी इतना गंदा व प्रदूषित हो गया है कि उसके सड़ांध के कारण ही लोग वहां नहीं जाते. शहर के पूर्वी व दक्षिणी कोने पर स्थित चंदतन शहीद पहाड़ी की ओर भी बड़ी संख्या लोग जाते हैं. मगर यह क्षेत्र सुनसान रहता है.अंधरे में जाने वालों से कई बाद छिनतई भी हो चुकी है़ सासाराम शहर करीब पांच वर्ग किलोमीटर में फैला है. सघन एरिया है व बड़ी आबादी है. लेकिन, टहलने के लिए कोई जगह नहीं है.
स्टेशन पर टलहते हुए ही चली गयी थी एक की जान : जगह नहीं होने के कारण लोग स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही टहलते हैं. उसी समय कई यात्री ट्रेनों का समय है. मॉर्निंगवाॅक करनेवालों से रेल पुलिस की झड़प होती रहती है. जो नये अधिकारी आते हैं, उन्हें अटपटा लगता है फिर देखते-देखते देखते उन्हें भी यह सामान्य लगने लगता है. छह माह पहले मॉर्निंगवाॅक के दौरान भीड़ के धक्के से शहर के खिलनगंज निवासी एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जगह के अभाव में स्वास्थ्य लाभ लेने के चक्कर में खतरा उठा रहे हैं.
चंदतन पहाड़ी का इलाका है सुनसान, कई बार हो चुकी हैं अापराधिक घटनाएं
शेरशाह रौजा पार्क में योगा करते लोग.
शिशु उद्यान में टहलते शहरवासी.
रौजा पार्क व तालाब की होगी सफाई
शहर में मॉर्निंगवाॅक की व्यवस्था अनिवार्य होती है. शहर में स्थित पार्क छोटा है. लोगों को मुश्किल होती है. इसके लिए रोजा पार्क व तालाब की सफाई कार्य अगले सप्ताह से शुरू कर दी जायेगी. सड़क व प्लेटफाॅर्म पर टहलना खतरनाक है. एसपी जैन कॉलेज से लेकर चंदन शहीद पहाड़ी तक का क्षेत्र साफ सुथरा है. अंधेरे में असामाजिक तत्वों से थोड़ी डर है. लोग समय से पहले नहीं जायें. पुलिस को उस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है.
अमरेंद्र कुमार, एसडीओ, सासाराम
मजबूरी में जना पड़ता है प्लेटफॉर्म पर
आज बड़ी संख्या में लोग मधुमेह व उच्च रक्तचाप की बीमारी से पीड़ित है. 40 वर्ष की उम्र के बाद लोग इस बीमारी की चपेट में आ जा रहे हैं. शहर में टहलने के लिए जगह नहीं है. लोग मजबूरी में सड़क पर प्लेटफाॅर्म पर टहलते हैं. प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को इससे कुछ लेना देना है नहीं. अब समाजवादी पार्टी इसके लिए लोगों को गोलबंद कर खुद ही रौजा तालाब की सफाई का बेड़ा उठायेगी. नये पार्क का निर्माण संभव नहीं है, जो उपलब्ध है उसे बेहतर बनाने का काम होगा़
मंगल कुशवाहा, जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें