17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्रकार हत्याकांड के आरोपितों के घर की होगी कुर्की-जब्ती

पुलिस का मानना है कि गिरफ्तारी के डर से फरार हैं आरोपित 12 नवंबर को अमरा बाजार में मारी गयी थी गोली सासाराम नगर : पत्रकार धर्मेंद्र सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपित सहित फरार चार आरोपियों के घर की पुलिस कुर्की जब्ती करेगी़ इसके लिए न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया गया है. न्यायालय से आदेश पत्र […]

पुलिस का मानना है कि गिरफ्तारी के डर से फरार हैं आरोपित

12 नवंबर को अमरा बाजार में मारी गयी थी गोली
सासाराम नगर : पत्रकार धर्मेंद्र सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपित सहित फरार चार आरोपियों के घर की पुलिस कुर्की जब्ती करेगी़ इसके लिए न्यायालय में प्रार्थनापत्र दिया गया है. न्यायालय से आदेश पत्र मिलते ही हत्याकांड के मुख्य आरोपित सुजीत सिंह नरिंसह औरंगाबाद, अनिल सिंह तारबंगला डेहरी, अजय शर्मा संझौली व राजेश चंद्रवंशी अमरा तालाब के घर कुर्की की कार्रवाई होगी. डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि फरार सभी आरोपित पुलिस के डर से संभवतः जिले से बाहर भाग गये हैं. इस हत्याकांड से जुड़े अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि 12 नवंबर को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरा निवासी पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की अमरा तालाब बाजार में अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दिये थे.
इस मामले में दिवंगत पत्रकार के साला दुल्हीन बाजार थाना पटना के ईचीपुर निवासी रवींद्र सिंह के बयान पर हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डूमरिया निवासी पप्पु सिंह, मुख्य शूटर सुजीत सिंह औरंगाबाद, अमोद सिंह डालयिमानगर, अनिल सिंह तारबंगला डेहरी, अजय शर्मा संझौली व दो अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध हत्या की साजिश व हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराया गया था.
सुजीत सिंह ने मारी थी पत्रकार को गोली
पत्रकार को सुजीत सिंह ने गोली मारी उसके साथ में अजय शर्मा व अनिल सिंह थे. कवर के लिए अमोद सिंह, मनीष सिंह, राधिका रमण राम व विनोद सिंह घटनास्थल से महज चंद कदमों की दूरी पर पोजिशन लिये थे. लाईजिंग का विकास चंद्रवंशी व उस के बहनोई राजेश चंद्रवंशी कर रहे थे. धर्र्मेंद्र को विकास ने ही अमरा तालाब बाजार में चाय पीने के लिये रोका था. इस हत्याकांड के बाद पत्रकार के घर नेता मंत्री सांसद व विधायकों का तांता लगा. जिससे दबाव में आयी पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की, जिससे घबरा कर मुख्य शूटर सुजीत सिंह उर्फ मगहिया सहित सभी आरोपित जिले से भाग निकले.
पांच लाख रुपये में तय हुआ था सौदा
15 नवंबर को पुलिस खुफिया इनपुट पर अमरा रेड लाइट एरिया से हत्या के लाइजिंग करनेवाले अमरा तालाब निवासी विकास चंद्रवंशी व सिगरा वाराणसी निवासी मनीष कुमार को गिरफ्तार कर ली. पूछताछ में दोनों हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर हत्या से जुड़े रहस्य का खुलासा कर दिये. इनकी निशानदेही पर 17 नवंबर को करगहर निवासी राधिका रमण राय, नोखा के पिपरा निवासी बिनोद सिंह व डालयिमानगर निवासी अमोद सिंह को पुलिस पकड़ने में कामयाब हो गयी. साथ ही हत्या में प्रयुक्त दोनों बाइक भी बरामद हो गयी. पूछताछ में जो कहानी सामने आयी वह इस प्रकार है. पप्पू सिंह पुरानी अदालत को लेकर अपने साल साला सुजीत सिंह से जेल में धर्मेंद्र की हत्या के लिए पांच लाख की सुपारी पर सौदा तय किया. जेल में बंद पप्पू सिंह ने सबको बारी-बारी से बुला रणनीति बनाया़
सोना व पत्थर के तस्कर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें