Advertisement
सीएम के देर से आने का कारण बने जब्त वाहन!
प्रभात खबर ने पहले ही प्रशासन को किया था आगाह सासाराम शहर : पुराने जीटी रोड पर वन विभाग व मॉडल थाना के समीप सड़क के दोनों ओर फूटपाथ पर खड़े जब्त वाहनों के कारण मुख्यमंत्री का काफिला करीब आधे घंटे की देरी से फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में आयोजित चेतना सभा में पहुंचा. गौरतलब […]
प्रभात खबर ने पहले ही प्रशासन को किया था आगाह
सासाराम शहर : पुराने जीटी रोड पर वन विभाग व मॉडल थाना के समीप सड़क के दोनों ओर फूटपाथ पर खड़े जब्त वाहनों के कारण मुख्यमंत्री का काफिला करीब आधे घंटे की देरी से फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में आयोजित चेतना सभा में पहुंचा. गौरतलब है कि सड़क के दोनों तरफ वर्षों से दर्जनो बड़ जब्त वाहन खड़ हैं. इससे सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गयी है.
मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा को लेकर शहर में पुराने जीटी रोड के इर्द-गिर्द सभी तरह के अतिक्रमण को जिला प्रशासन द्वारा हटा दिया गया था. परंतु, जहां सड़क पर बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहे दर्जन भर से अधिक की संख्या में खड़े जब्त ट्रकों को नहीं हटाया जा सका. यह तो संयोग कहे कि अब तक उक्त स्थान पर कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वरना प्रशासन को हालात से निपटने में नाको चने चबाना पड़ जाता. आपका अपना अखबार प्रभात खबर ने इस मुद्दे को अधिकारियों के बयान के साथ कई बार गंभीरता के साथ प्रकाशित किया.
इसमें एसडीओ व डीएम ने हफ्ते भर में फुटपाथ से जब्त वाहनों को हटवाने का आश्वासन दिये थे. आश्वासन दिये महीनों बीत गये. पर कार्रवाई नहीं हो सकी. मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा की सूचना पर एक बार पुन: डीएम का ध्यान इस ओर दिलाया गया बावजूद जिला प्रशासन आखें मूंदे रही. जब्त वाहनों के कारण सीएम का काफिला करीब आधे घंटे की देरी से चेतना सभा में पहुंचा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement