29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम पहंुचे सासाराम हुआ भव्य स्वागत

पटना/सासाराम : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा का पांचवां चरण गुरुवार को रोहतास से शुरू होगा. मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बुधवार की रात नौ बजे सासाराम पहुंचे. जिला परिसदन में महागंठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. रास्ते में भी जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस चरण में मुख्यमंत्री कैमूर […]

पटना/सासाराम : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की निश्चय यात्रा का पांचवां चरण गुरुवार को रोहतास से शुरू होगा. मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बुधवार की रात नौ बजे सासाराम पहुंचे. जिला परिसदन में महागंठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने

उनका भव्य स्वागत किया. रास्ते में भी जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इस चरण में मुख्यमंत्री कैमूर भी जायेंगे. सासाराम में ही दोनों जिलों की समीक्षा बैठक होगी. इसके लिए दोनों जिलों के डीएम को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. समीक्षा बैठक के दौरान सभी विभागों के प्रधान सचिव भी मौजूद रहेंगे. गुरुवार को सबसे पहले सीएम रोहतास जिले के संझौली में हर घर नल, शौचालय योजना का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद मुरादाबाद में धान खरीद केंद्र का मुआयना करेंगे. दोपहर बाद फजलगंज स्टेडियम में चेतना सभा को संबोधित करेंगे. देर शाम सासाराम में कैमूर और रोहतास जिलों में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री सासाराम में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
सासाराम जिला परिसदन में उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह, करगहर के विधायक वशिष्ठ सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष नागेंद्र चंद्रवंशी, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र, जदयू नेता अनिल सिंह यादव, पूर्व विधायक श्याम बिहारी राम, अमरेश चौधरी, बदरे कामिल अंसारी, रिंकू सिंह, बिंदा चंद्रवंशी व अन्य ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. बिक्रमगंज के तेंदुनी चौक पर काराकाट के राजद विधायक संजय यादव ने गाजे-बाजे के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
नोटबंदी पर नीतीश ने दिया साथ तो रिव्यू का भी हक : शाहनवाज
पटना. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बुधवार को कहा कि नोटबंदी के मामले में देश की जनता प्रधानमंत्री के साथ खड़ी है. नीतीश कुमार ने भी इस मामले में साथ दिया है. अगर वह नोटबंदी की समीक्षा की बात कर रहे हैं, तो यह उनका अधिकार है. लोगों की परेशानी दूर हो रही है. आनेवाले समय में लोगों को कई लाभ होनेवाले हैं. उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि अब चंद दिनों की बात है, सारी परेशानियां दूर हो जायेंगी. एटीएम में पर्याप्त राशि है. प्रधानमंत्री ने जब यह निर्णय लिया था, उस समय रिजर्व बैंक के पास 2000 रुपये के चार लाख करोड़ नोट थे. देश कैशलेस ट्रांजेक्शन की ओर बढ़ रहा है. इ-ट्रांजेक्शन 300% बढ़ा है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी से सबसे अधिक परेशानी कांग्रेस, टीएमसी और राजद जैसी पार्टियों को है, क्योंकि इनके पास काला धन है. प्रधानमंत्री ने काले धन के खिलाफ जो निर्णायक लड़ाई छेड़ी है, उसे लोगों ने समर्थन दिया. राहुल गांधी को जब विरोध करने के लिए कुछ नहीं मिलता, तो वह प्रधानमंत्री के कपड़े पर आ जाते हैं. नियमों में बदलाव इसलिए किया जाता है कि काला धन वाले लोग इसका लाभ नहीं ले सकें. किसानों. दुकानदारों सबको आनवाले समय में लाभ मिलनेवाला है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार दल और व्यक्ति को देख कर कार्रवाई नहीं करती है. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर और योगेंद्र पासवान भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें