डेहरी ऑन सोन(सदर) : शहर के पाली रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के समीप रविवार को एक सामाजिक संगठन भारत जागृति मिशन व सोन राइजिंग विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में कैशलेस व इ-वॉलेट की जानकारी लोगों व दुकानदारों को दी गयी. कार्यक्रम में कैशलेस व इ-वॉलेट से लेनदेन करने से इस के फायदे के बारे में बताया गया. साथ ही कैशलेस व इ-वॉलेट के बिना लेन देन करने से पड़ने वाले दुष्प्रभावों की भी जानकारी दी गयी.
संस्था के अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि कैशलेस व इ-वॉलेट के जरिये लेन देन करने से कई तरह की सहूलियत होगी और अपराध पर भी अंकुश लगेगा. इस सुविधा के जरिये लेन-देन का सारा रिकार्ड रहता है. वहीं, संस्था के सचिव अखिलेश कुमार ने कहा कि इस तरह के लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आने की जरूरत है. कार्यक्रम में कक्षा छह से आठ तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य सांता मिश्रा, विवेक कुमार, संस्था के चंदन, धर्मराज, अंकित शुभम, उदय आदि सदस्य शामिल थे.