Advertisement
कोहरे से रफ्तार पर ब्रेक
दिल्ली व पंजाब में फंसे लोगों की परिजनों को सताने लगी चिंता सासाराम नगर : अभी कोहरा गिरना शुरू ही हुआ है कि इसका असर दिखने लगा है़ कोहरे का सबसे अधिक असर यातायात पर दिख रहा है़ एक सप्ताह से पूर्व मध्य रेलवे के गया-मुगलसराय रेलखंड पर कोहरे का प्रभाव देखने को मिल रहा […]
दिल्ली व पंजाब में फंसे लोगों की परिजनों को सताने लगी चिंता
सासाराम नगर : अभी कोहरा गिरना शुरू ही हुआ है कि इसका असर दिखने लगा है़ कोहरे का सबसे अधिक असर यातायात पर दिख रहा है़ एक सप्ताह से पूर्व मध्य रेलवे के गया-मुगलसराय रेलखंड पर कोहरे का प्रभाव देखने को मिल रहा है. रात 12 बजे से सुबह के 10 बजे तक रेलखंड का इलाका कोहरे के आगोश में रह रहा है. इससे रेल यातायात पर काफी असर पड़ रहा है. कोहरे के कारण चार दिनों में पांच महत्वपूर्ण ट्रेनों को इस लाइन पर परिचालन रद्द कर दिया गया है.
इससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी है. इस रूट पर लगभग सभी ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. इससे रेलवे को भी काफी क्षति उठानी पड़ी है. शहर के कई लोग ट्रेन रद्द होने से दिल्ली में फंसे हुए हैं. रहने का ठिकाना नहीं है. नोट बंदी के कारण उनके पैसे भी कम हैं. घर के लोग चिंतित है. इस तरह जिले के विभिन्न क्षेत्रों के कई लोग मिले जिन्हें अपनों की चिंता रेलवे स्टेशन तक खींच लायी थी. ट्रेन रद्द होने की सूचना से आहत दिखे. किसी का भाई दिल्ली में फंसा है, तो किसी का बेटा पंजाब में सभी परेशान हैं. कैसे लौटेंगे पैसा भी कम है. तत्काल सीट मिलना भी मुश्किल है.
शहर के गांधी नगर मुहल्ला निवासी सीटू कुमार ने कहा कि मेरे पिता ईश्वरचंद सिंह दुकान का समान लेने दिल्ली गये है. उनको सात दिसंबर को महाबोधि एक्सप्रेस से लौटना था. कोहरे में लेटलतीफी के कारण ट्रेन रद्द कर दिया गया. पापा परेशान हैं उनके पास पैसा भी कम है. तत्काल टिकट मिलना मुश्किल है. करगहर के मेड़रीपुर निवासी अर्जुन सिंह ने कहा कि मेरी भावज दिल्ली में बीएड की पढ़ाई करती है. घर में नौ दिसंबर को शादी है. महाबोधि में सीट आरक्षित था. ट्रेन रद्द कर दी गयी. शहर में तकिया निवासी अरविंद कुशवाहा ने कहा कि पत्नी व बच्चे दिल्ली में फंसी है. ट्रेन रद्द होने से एक रिश्तेदार के यहां ठहरी है. तत्काल टिकट नहीं मिल रहा है.
चार दिनों में लौटाने पड़े तीन लाख से अधिक रुपये
इस लाइन की सभी ट्रेनें आठ से 20 घंटे विलंब से चल रही है. चार दिनों में रूट की पांच मुख्य ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. इसमें चार दिसंबर को अप पूर्वा एक्सप्रेस, पांच को अप महोबोधी एक्सप्रेस, छह को डाउन पूर्वा एक्सप्रेस, सात को डाउन महाबोधी व हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस का परिचालन रद्द किय गया है. इससे रेलवे को लाखों रुपये की क्षति पहुंची है. यात्रियों को टिकट रिफंड करने में चार दिसंबर को लगभग 42 हजार, पांच को एक लाख 10 हजार, छह दिसंबर को 75 हजार व सात दिसंबर को करीब 80 हजार रुपये लौटाने पड़े.
जल्द सामान्य होगी स्थिति
गत सप्ताह से रेल परिचालन पर कोहरे का असर है. कोहरे के कारण पांच ट्रेनों को रद्द करना पड़ा. तीन-चार दिन पहले सभी ट्रेनें लगभग 15 से 20 घंटे विलंब से चल रही थी. बुधवार से मौसम में थोड़ा परिवर्तन हुआ है. अभी भी चार से छह घंटे विलंब से ट्रेन चल रही है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. कोहरे के कारण रेल परिचालन बहुत प्रभावित हुआ है. गुरुवार को मौसम देखते हुए लगता है कि एक दो दिन में स्थिति सामान्य हो जायेगी.
उमेश पांडेय, स्टेशन प्रबंधक, सासाराम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement