चेनारी : थाना क्षेत्र के तेलारी गांव में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. युवती ने शिकायत में कहा है कि अपने चाचा चाची के घर में रह कर पढ़ाई कर रही थी. जब वह रविवार की शाम शौच करने के लिए घर से निकली तो मकान मालिक के बेटे पिंटू पाल ने उससे जबरदस्ती करने का प्रयास किया और उसे वह उठा कर घर ले गया.
युवती किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गयी और घटना की जानकारी चाचा-चाची को दी. मामले को लेकर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. थाना अध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि युवती के साथ छेड़छाड़ के लिए आवेदन मिला है प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की जा रही है .