9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थानेदार को पता नहीं, बच्ची दिलवाने में शो कॉज

अर्थू गांव में स्कूल के पीछे मिली थी एक बच्ची सासाराम नगर : नवजात बच्ची को गोद दिलवाने के मामले में जिला बाल कल्याण समिति ने थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा है. जबकि, बच्ची के बाबत थानाध्यक्ष को जानकारी तक नहीं है. गौरतलब है कि दिनारा थाना क्षेत्र के अर्थू गांव स्थित हाइस्कूल के पीछे बुधवार […]

अर्थू गांव में स्कूल के पीछे मिली थी एक बच्ची
सासाराम नगर : नवजात बच्ची को गोद दिलवाने के मामले में जिला बाल कल्याण समिति ने थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा है. जबकि, बच्ची के बाबत थानाध्यक्ष को जानकारी तक नहीं है. गौरतलब है कि दिनारा थाना क्षेत्र के अर्थू गांव स्थित हाइस्कूल के पीछे बुधवार की सुबह एक नवजात बच्ची को ग्रामीणों ने बरामद किया.
उक्त बच्ची को गांव के ही गोवर्द्धन कुशवाहा की बेटी पूनम देवी ने अपनी ममता की छांव दी. सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति में उसने उक्त नवजात बच्ची को गोद लिया. इसी मामले में बाल कल्याण समिति ने दिनारा थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा है. इस की पुष्टि करते हुए बाल कल्याण समिति के सदस्य संतोष उपाध्याय ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है. जिस क्षेत्र में लावारिस बचचा बरामद होता है.
इसकी सूचना 24 घंटे के अंदर बाल कल्याण समिति को देनी होती है. ऐसा नहीं करने पर किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाती है. एक पुलिस अधिकारी द्वारा इस तरह की गलती को अपराध माना जायेगा. दिनारा थानाध्यक्ष का शो कॉज भेजा जा रहा है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई होगी.
इधर, थानाध्यक्ष अभिनंदन कुमार सिंह ने कहा कि मुझे तो इसकी जानकारी भी नहीं है कि मेरे थाना क्षेत्र में कोई नवजात बच्ची बरामद हुई है. दो माह पहले मेरे थाना क्षेत्र में एक दो वर्ष की बच्ची बरामद हुई थी. जिसे मैं स्वयं बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया था. मुझे किशोर न्याय अधिनियम की जानकारी है. मैं एक जिम्मेदार पुलिस अधिकारी हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें