30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के वीआइपी क्षेत्र में चोरों का आतंक

फजलगंज में ही हैं सभी वरीय अधिकारियों के आवास सासाराम नगर : शहर का बीआइपी क्षेत्र मॉडल थाना क्षेत्र के फजलगंज में इन दिनों चोरों का आतंक है. डीएम, जिला जज सहित जिले के सभी बड़े अधिकारियों का आवास यहीं है. बावजूद इस तरह की घटनाएं होना गंभीर मामला है. शुक्रवार की शाम भीड़भाड़ वाले […]

फजलगंज में ही हैं सभी वरीय अधिकारियों के आवास
सासाराम नगर : शहर का बीआइपी क्षेत्र मॉडल थाना क्षेत्र के फजलगंज में इन दिनों चोरों का आतंक है. डीएम, जिला जज सहित जिले के सभी बड़े अधिकारियों का आवास यहीं है. बावजूद इस तरह की घटनाएं होना गंभीर मामला है.
शुक्रवार की शाम भीड़भाड़ वाले बैंक कॉलोनी मोड़ पर गोलीबारी की घटना पुलिस गस्ती पर सवालिया निशान है. शनिवार की रात फजलगंज के वार्ड नंबर10 स्थित दुर्गा चौक के समीप कमलेश कुमार की बाइक चोर ले भागे. वहीं, उज्जवल कुमार के घर गैस सिलिंडर की चोरी हो गयी. एक सप्ताह पहले गोविंदा कुमार की बाइक चोर ले भागे.
हैरानी की बात है अधिकारियों के क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. फजलगंज निवासी सुरेंद्र महतो ने बताया कि अप्रैल में दरवाजे पर खड़ी मेरी बाइक की चोरी हो गयी. पुलिस अब तक इसका पता नहीं लगा सकी है. गैस एजेंसी मोड़ पर शाम ढलते ही अपराधियों का जमावड़ा लगा रहता है. दिन भर जुआ चलता है. रोज हजारों जीतते व हारते हैं. वह पैसा कहां से जुआरी लाते है. इनलेट नहर किनारे बसा अवैध बस्ती हमेशा शक के दायरे में रहता है.
यहां कौन लोग रहते हैं. उनके पास कौन आते जाते हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. यहीं, वह जगह है, जहां हमेशा अापराधिक घटनाएं होती है. इस मामले में डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि गैस एजेंसी स्थित सड़क व इनलेट नहर से अतिक्रमण हटाया जायेगा. पूर्व से ही इस मोड़ की शिकायत मिल रही है. शाम ढलते ही दुकानों पर अापराधिक तत्वों का जमावड़ा लगने की सूचना है. गोलीबारी की घटना में घायल युवक को इलाज के बाद लौटने पर बड़ी कार्रवाई होगी. वहां से पूरी तरह अतिक्रमण हटाया जायेगा. छठ पूजा बितने के बाद कार्रवाई शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें