डेहरी सदर : गंगा पंप नहर प्रमंडल चौसा के अंतर्गत मौसमी कर्मचारी बुधवार से अनिश्चितकालीन भुख हड़ताल पर मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग के कार्यालय के पास बैठ गये. कर्मचारियों का कहना है कि हमलोग सोमवार से ही हड़ताल पर है. लेकिन, सिंचाई विभाग का कोई कर्मचारी तक हमलोगों का सुधी लेने नहीं आये.
दो दिन से बाहर बैठे थे. जब हम लोग कार्यालय परिसर में बैठना चाहते थे, तो बैठने तक नहीं दिया जा रहा था. आज किसी तरह बरामदे में बैठे है. कर्मचारी भरत सिंह का कहना है कि भुख हड़ताल संबंधी सूचना डेहरी सिविल एसडीओ व एसपी को भी दे दिया गया है. भूख हड़ताल पर बैठे कर्मचारी मानवेंद्र सिंह वृजबिहारी सिंह, नन्हकु सिंह, सुरेश चौहान, राजेंद्र सिंह है. जिनका साथ वहां सभी बैठे कर्मचारी दे रहे है. दोपहर के बाद नन्हकू सिंह का अचानक तबीयत खराब हुआ. खबर लिखे जाने तक उनको देखने कोई डॉक्टर नहीं आया.