Advertisement
सड़ांध से स्कूल में बच्चों का पढ़ना हुआ मुश्किल
मुहल्ले में जलजमाव बनी समस्या, गरमी में भी बना रहता झील सा नजारा बाजार समिति की जमीन में बह रहा घरों का गंदा पानी नोखा : नगर पंचायत का वार्ड नंबर 10 स्टेशन रोड, बाजार समिति, बाइपास रोड व मुख्य बाजार पथ के दक्षिण भाग को मिला कर बनाया गया है. इस वार्ड में पानी […]
मुहल्ले में जलजमाव बनी समस्या, गरमी में भी बना रहता झील सा नजारा
बाजार समिति की जमीन में बह रहा घरों का गंदा पानी
नोखा : नगर पंचायत का वार्ड नंबर 10 स्टेशन रोड, बाजार समिति, बाइपास रोड व मुख्य बाजार पथ के दक्षिण भाग को मिला कर बनाया गया है. इस वार्ड में पानी निकासी की समस्या बनी हुई है. सर्वोदय नगर में सर्वोदय मध्य विद्यालय, हाइस्कूल, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय स्थित है.
इन स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने काफी संख्या में स्टूडेंट्स आते हैं. लेकिन, स्कूल के मुख्य गेट पर ही कीचड़ लगने से उससे हो कर जाना पड़ता है. उसमें से उठ रही गंध के कारण परेशान रहते हैं. स्कूल के अंदर बने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं बगल के गड्ढे में सालों भर लगी रहनेवाले पानी से उठ रही दुर्गंध से परेशान हैं. इसका निदान कब होगा पता नहीं. सर्वोदय नगर के पानी की निकासी का अब तक स्थायी समाधान नहीं निकाल पाया है़ मुहल्ले में कई मकान बहू मंजिली है़ लेकिन मकान के सामने गाड़ी खड़ा करने के लिए जगह नहीं है़ इसके लिए दूसरे का सहारा लेना पड़ता है़
कई घर पानी में है. सड़कों पर पानी बहता है़ पंजाब टेलर के पास बना नाला 15 वर्षों से साफ नहीं किया गया. जाम होने के कारण पानी निकासी नहीं होती है. कई घरों का पानी अभी बाजार समिति की जमीन में बहाया जाता है. पतली गली होने के कारण बाइक भी नहीं जा पाती है. इसकी दुर्दशा को दूर करने के लिए पूर्व विधायक रामेश्वर प्रसाद ने पूर्व के कार्यपालक विनय कुमार को फटकार लगायी थी. नगर पंचायत केवल आश्वासन देती है.
यहां पर तो कुछ गलियों में नाली के लिए जगह भी नहीं है. पानी निकासी की जगह अतिक्रमण कर लिया गया है़ सरकार की सबको आवास योजन के तहत बस स्टैंड के पास महादलित बस्ती में भूमिहीनों को अपना आवास नहीं बना है. इसमें कुल 275 परिवार रहते हैं. 74 परिवारों के पास अपना शौचालय नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement