Advertisement
सामूहिक अवकाश पर रहे कॉलेज के शिक्षक
सासाराम शहर : अखिल भारतीय विश्वविद्यालय व महाविद्यालय शिक्षक संघ के आह्वान पर शहर के अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षक बुधवार को अपनी मांगों को ले सामूहिक अवकाश पर रहे. शिक्षकों ने सातवें वेतन आयोग की वेतन समीक्षा समिति (पे रिव्यू कमेटी) की पूरी रिपोर्ट को शीघ्र जारी करने की मांग कर रहे थे. शिक्षकों का […]
सासाराम शहर : अखिल भारतीय विश्वविद्यालय व महाविद्यालय शिक्षक संघ के आह्वान पर शहर के अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षक बुधवार को अपनी मांगों को ले सामूहिक अवकाश पर रहे. शिक्षकों ने सातवें वेतन आयोग की वेतन समीक्षा समिति (पे रिव्यू कमेटी) की पूरी रिपोर्ट को शीघ्र जारी करने की मांग कर रहे थे.
शिक्षकों का कहना था कि ऐसी रिपोर्ट होनी चाहिए, जो शिक्षकों के अनुरूप हो. कहा कि केंद्रीय कर्मियो के वेतनमान के समान हो. शिक्षकों ने एक स्वर में कहा कि शीघ्र ही हमारी मांगे पूरी नहीं हुई, तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा.
शिक्षकों के सामूहिक अवकाश पर चले जाने के कारण शहर के एसपी जैन कॉलेज रोहतास महिला कॉलेज श्री शंकर कॉलेज में छात्रों की पढ़ाई ठप रहा. जबकि, शेरशाह कॉलेज में तालाबंदी के कारण शनिवार से ही छात्रों का पठन पाठन का कार्य बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement