17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मल्लाह टोली में गंदगी का अंबार

इसी वार्ड में है ऐतिहासिक गढ़, जिसके नाम पर पड़ा गढ़नोखा का नाम नोखा : नगर पंचायत का वार्ड नंबर तीन में ही ऐतिहासिक नोखा गढ़ स्थित है. इसके नाम पर ही यहां का नाम पड़ा. स्वतंत्रता की लड़ाई में यहां के राजा ने भाग लेते अंगरेजों के छक्के छूड़ा दिये थे इनको 999 गांवों […]

इसी वार्ड में है ऐतिहासिक गढ़, जिसके नाम पर पड़ा गढ़नोखा का नाम
नोखा : नगर पंचायत का वार्ड नंबर तीन में ही ऐतिहासिक नोखा गढ़ स्थित है. इसके नाम पर ही यहां का नाम पड़ा. स्वतंत्रता की लड़ाई में यहां के राजा ने भाग लेते अंगरेजों के छक्के छूड़ा दिये थे
इनको 999 गांवों में जागीरदारी मिली थी. यहां के अंतिम राजा पहलवान हुए. सासाराम के महावीर मंदिर का निर्माण इन्होंने ही कराया. बाद में अंगरेजों ने बारूद लगा कर गढ़ को उड़ा दिया था. बाजार के मुख्य मार्ग में सूर्य मंदिर के रास्ते को वार्ड में विभाजित कर गढ़, मल्लाह टोली को मिला कर वार्ड तीन बनाया गया है. इसमें 255 परिवार रहते हैं. 166 परिवार के पास अपना शौचालय नहीं हैं. ये लोग खुले में ही शौच करते हैं. वार्ड की अधिकतर गलियां संकीर्ण है. मुख्य सड़कों पर एलइडी के साथ सीएफएल लगा है़ सभी घरों में पेयजल के लिए हैंडपंप है. मल्लाह टोली में गंदगी का अंबर लगा है. यही पर बना सामुदायिक भवन बनने के साथ ही टूटने लगा है. प्राचीन गढ़ की सुरक्षा के लिए गढ़ के बगल में वसा मल्लाह टोली में लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है़
राधिका देवी व लालजी ने बताया कि इन पानी से दुर्गंध आती है. इसके कारण संक्रमण से बीमारियों से कई बार लोग बीमार पड़ गये है. मुख्य पथ से सूर्य मंदिर जानेवाली मुख्य सड़क पर नाली का स्लैब कई जगह पर टूटने के कारण बाइक व गाड़ियों की आवाजाही में परेशानी होती है़ लगभग सभी घरों तक गलियों की पीसीसी ढलाई हो गयी है. जलमीनार से नोखा शहर में पानी की सप्लाइ न होने के कारण इस वार्ड में कभी-कभी पानी नहीं मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें