Advertisement
शहर में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज
सासाराम : बदलते मौसम में लोगों की सेहत पर इसका काफी असर पड़ रहा है. कभी बारिश तो कभी तीखी धूप से लोगों के स्वास्थ्य का संतुलन बिगड़ रहा है. शहर के गली मुहल्लों में बारिश के गंदे पानी जमा होने से मच्छरों के काटने से डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. इसके […]
सासाराम : बदलते मौसम में लोगों की सेहत पर इसका काफी असर पड़ रहा है. कभी बारिश तो कभी तीखी धूप से लोगों के स्वास्थ्य का संतुलन बिगड़ रहा है. शहर के गली मुहल्लों में बारिश के गंदे पानी जमा होने से मच्छरों के काटने से डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है.
इसके अलावा कुछ अन्य रोगों के मरीज भी बढ़ रहे हैं. हालांकि, डेंगू से लोग काफी भयभीत हैं. कई तो इसके शिकार भी हो चुके हैं. गरीब तबके के मरीज को रोग होने पर काफी परेशानियां हो रही है. इसकी वजह सदर अस्पताल में डेंगू सहित अन्य रोग के जांच की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है. अधिकतर मरीजों को ये समझते हैं कि अस्पताल की व्यवस्था जिस प्रकार देखी जा रही है. ऐसे में शायद ही उनका इलाज सदर अस्पताल में हो. लोग इस बात से भ्रमित हो निजी क्लिनिकों में ही अपना इलाज कराना उचित समझते हैं.
ठोस व्यवस्था नहीं : सदर अस्पताल में डेंगू के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं होने से मरीज मजबूरन निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. सरकारी अस्पतालों के व्यवस्था और डॉक्टर की लापरवाही से मरीजों में काफी भय है़ इन्हीं कारणों से गरीब मरीज भी निजी अस्पताल में इलाज कराना उचित समझते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement