डेहरी : भाकपा सामाजिक व आर्थिक विषमता की लड़ाई लड़ती है. हर प्रकार के शोषण अत्याचार,भूख, गरीबी व बेकारी को समाप्त करने के लिए संघर्ष जारी रहेगा. उक्त बातें भाकपा के जिला मंत्री बृजमोहन सिंह ने बंगाली क्लब में रविवार को आयोजित भारतीय कम्युनिस्ट पार्ट की डालमियानगर शाखा के सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कही.
सम्मेलन की अध्यक्षता अर्जुन प्रसाद सिंह ने की.सम्मेलन के दौरान शोकसभा आयोजित कर दिवंगत नेताओं व शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी.सर्वसम्मति से विमलेश कुमार को शाखा सचिव व अभय कुमार को सहायक सचिव चुना गया. समापन भाषण शिवजी राय व धन्यवाद ज्ञापन रवि शेखर ने किया.